-काशी विद्यापीठ ग्रेजुएशन का एनुअल एग्जाम दो मार्च से

-एडमिट कार्ड का डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्ट

VARANASI: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन का एनुअल एग्जाम दो मार्च से होगी। एग्जाम में फ्ब्क्77भ् परीक्षार्थियों के लिए छह डिस्ट्रिक्ट में ख्9क् सेंटर्स बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड का डिस्ट्रिब्यूशन गुरुवार से स्टार्ट हो गया। पहले ही दिन करीब क्भ्0 से अधिक एफिलिएटेड कॉलेजेज को एडमिट कार्ड डिस्ट्रिब्यूट किया गया। वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड ख्8 फरवरी से किया जाएगा। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि एग्जाम में नकल रोकने के लिए स्पेशल इंतजाम किए जा रहे हैं। इस क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉड की रिपोर्ट के परीक्षण करने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इस साल फ्लाइंग स्क्वॉड की रिपोर्ट को अंतिम मानते हुए सामूहिक नकल के आरोपी कॉलेजेज के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ऐसे में अब किसी भी सेंटर संदेह का लाभ नहीं मिलेगा। कहा कि एग्जाम में सामूहिक नकल मिलने पर संबंधित पेपर की एग्जाम कैंसिल कर दी जाएंगी। साथ ही संबंधित सेंटर्स पर फाइन भी लगाया जाएगा। एग्जाम की तैयारियों के क्रम में सादे कॉपियों को सेंटर्स पर भेजने की भी प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है।

सेंटर्स को लेकर गतिरोध खत्म

काशी विद्यापीठ में एग्जाम सेंटर्स को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। दरअसल सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज ने सेंटर के निर्धारण में समान नीति अपनाने की मांग को लेकर एग्जाम बायकाट करने की धमकी दिए थे। संबद्ध स्ववित्तपोषित कालेज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के नेतृत्व में गुरुवार को मैनेजर की टीम वीसी से भी मिला था। अध्यक्ष ने दावा किया कि अब प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट से स्ववित्तपोषित कॉलेजेज के एक टीचर को फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल होंगे। वीसी से मिलने वालों में राजेंद्र प्रसाद सिंह, लल्लन सिंह, सतीश चौबे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

डिस्ट्रिक्ट सेंटर परीक्षार्थी

वाराणसी म्म् 890क्7

चंदौली ब्फ् ब्ब्म्म्0

भदोही क्म् ख्फ्9म्8

मीरजापुर ब्9 भ्क्भ्0भ्

सोनभद्र ख्8 ख्9फ्0ख्

बलिया 89 क्0फ्फ्ख्फ्

टोटल ख्9क् फ्ब्क्77भ्