-काशी विद्यापीठ में एडमिशन प्रॉसेस स्टार्ट करने पर प्रवेश समिति ने लगायी मुहर

-सीट के सापेक्ष दोगुने से कम फॉर्म आने वाले कोर्स में मेरिट से एडमिशन

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए फॉर्म ख्फ् मार्च से ऑनलाइन हो जाएंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्0 अप्रैल निर्धारित की गई है। एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होगा। जिन कोर्सेस में सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आएंगे। उन कोर्सेस में मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा। वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग की अध्यक्षता में शनिवार को हुई प्रवेश समिति की मीटिंग में सेशन ख्0क्7-क्8 में एडमिशन का प्रॉसेस स्टार्ट करने पर मुहर लग गई।

ख्0 अप्रैल तक जमा होगी फीस

समिति ने एंट्रेंस एग्जाम की फीस इलाहाबाद बैंक या एचडीएफसी बैंक या गेटवे के माध्यम से जमा करने की लास्ट डेट ख्0 अप्रैल तक निर्धारित की है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट ख्ख् अप्रैल तक डाउनलोड किया जा सकता है। मीटिंग में रजिस्ट्रार ओम प्रकाश के अलावा हेड, डीन सहित अन्य मेंबर उपस्थित रहे।

संशय पर लगा ब्रेक

विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन पूर्वाचल के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के भी अभ्यर्थी करते हैं। ऐसे में आवेदन की तिथि को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ।

समिति ने इसपर भी लगायी मुहर

- दो एफिलिएटेड कॉलेजेज में बढ़ी भ्0-भ्0 सीटें

-मंच कला के अंतर्गत एक वर्षीय गायन तथा वादन में डिप्लोमा

-ओबीसी कैंडीडेट के तीन साल पुराने जाति प्रमाणपत्र होंगे मान्य (एक अगस्त ख्0क्ब् के बाद का)

-फॉर्म में कैंडीडेट को देना होगा अपना व गार्जियन का मोबाइल नंबर

- एसएमएस से भेजा जाएगा इंफॉर्मेशन

- पीजी डिप्लोमा इन न्यूचरपैथी एंड योग की ब्0 से बढ़ कर भ्0 हुई सीट

-गंगापुर कैंपस में स्टार्ट होगा दर्शन व एमएफए

- एनटीपीसी कैंपस में अब दर्शन की भी पढ़ाई

अब एमफिल में सीट

सब्जेक्ट पहले अब

पत्रकारिता फ्0 भ्0

मंचकला ख्भ् क्भ्

ललित कला फ्0 क्भ्

समाजशास्त्र फ्0 भ्0

हिंदी फ्0 भ्0

अर्थशास्त्र फ्0 भ्0