i special

- एमएचआरडी की तरफ से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए लांच की गई स्कॉलरशिप स्कीम

- स्कॉलरशिप के लिए 24 मार्च तक कर लें अप्लाई, एआईसीटीई ने तय की लास्ट डेट

GORAKHPUR:

यह खबर उन स्टूडेंट्स के लिए खास है, जो इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन तो ले लिए हैं लेकिन पढ़ाई में आर्थिक तंगी आड़े आ रही है। ऐसे स्टूडेंट्स एमएचआरडी की स्कॉलरशिप 'प्रगति' और 'समक्ष' के जरिए अपना ख्वाब पूरा कर सकते हैं। एमएचआरडी ने टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए यह दोनों स्कॉलरशिप लांच की है। 'प्रगति' का लाभ जहां ग‌र्ल्स को मिलेगा वहीं सक्षम का लाभ ब्वॉयज और ग‌र्ल्स दोनों को होगा। एमएचआरडी ने इस स्कीम को लागू करने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) को निर्देशित किया है। एआईसीटीई की तरफ से स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 मार्च डिसाइड की गई है।

इस तरह होगी प्रगति

एआईसीटीई से मिली जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल एजुकेशन में ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए 'प्रगति' स्कीम लांच की गई है। इस स्कीम के जरिए ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को टेक्निकल एजुकेशन में कॅरियर बनाने में काफी हद तक फाइनेंसियल मदद मिलेगी।

और ऐसे होंगे सक्षम

वहीं ब्वॉयज और ग‌र्ल्स दोनों स्टूडेंट्स को 'सक्षम' स्कालरशिप के जरिए उन्हें अपने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सक्षम स्कालरशिप स्कीम बेसिकली एबल्ड स्टूडेंट्स के लिए है। जिनके परिवार की एनुअल इनकम आठ लाख से कम है, यह स्कॉलरशिप उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है।

-----------

इतने स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

- 4000 स्टूडेंट्स को मिलेगी प्रगति स्कॉलरशिप (वनली ग‌र्ल्स)

- 1000 स्टूडेंट्स को मिलेगी सक्षम स्कॉलरशिप

(ब्वॉयज एंड ग‌र्ल्स)

--------------

स्कॉलरशिप के लिए जरूरी-

- एक फैमिली में यदि एक ही लड़की है।

- एक फैमिली में यदि दो लड़की है लेकि फैमिली की सालाना आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं है।

--------------

इस तरह होगा चयन

- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए गए स्टूडेंट्स को क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन मेरिट के बिहाफ पर स्कॉलरशिप दी जाएगी।

------------

मिलेगी इतनी राशि

- 30,000 रुपए या कॉलेज की वास्तविक फीस, दोनों में से जो एमाउंट कम होगी।

- 2000 रुपए प्रतिमाह दस महीने तक अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

---------

देने होंगे यह डॉक्यूमेंट्स

- 10वीं और 12वीं के मार्कशीट की फोटो कॉपी।

- फैमिली के एनुअल इनकम की सर्टिफिकेट।

- एडमिशन लेटर की फोटो कॉपी।

- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, जो कैंडिडेट्स के नाम से ही होना चाहिए।

- सर्टिफिकेट की कॉपी डायरेक्टर, प्रिंसिपल या इंस्टीट्यूट के हेड से सर्टिफायड होनी चाहिए।

- आधार कॉर्ड की फोटो कॉपी।

- एससी और एसटी कास्ट के कैंडिडेट्स को कास्ट सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होगी।

वर्जन

एआईसीटीई की तरफ से ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के लिए प्रगति स्कालरशिप वहीं सभी स्टूडेंट्स के लिए सक्षम स्कॉलरशिप लांच की गई है। जिसका लाभ इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। 24 मार्च तक स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

- डॉ। प्रभु दत्ता पांडा, डॉयरेक्टर, केआईपीएम टेक्निकल एजुकेशन कैंपस