आस्ट्रेलिय क्रिकेटर शान मार्श की 40 गेंद में 67 रन की नॉटआउट इनिंग्स से किंग्स इलेवेन पंजाब ने रविवार को मुंबई इंडियंस पर तीन गेंद बाकी रहते छह विकेट से जीत दर्ज की. यह आईपीएल-5 में पंजाब की तीसरी जीत है.
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स फ्रैंकलिन ने 51 गेंद में 79 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन के कांप्टीटिव स्कोर तक पहुंचाया था. जवाब में किंग्स इलेवेन पंजाब ने मार्श की धुआंधार बैटिंग से यह टारगेट 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवेन पंजाब दोनों के 6-6 प्वॉइंट्स हैैं. 

मार्श का मैजिक
पंजाब की ओर से ओपनर और विकेटकीपर नितिन सैनी (30) व मंदीप सिंह (24) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े, जबकि कैप्टन डेविड हसी ने 21 रन का योगदान किया. पंजाब को 18 ओवर के बाद जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. ‘मैन आफ द मैच’ मार्श और डेविड मिलर (नॉटआउट 5) ने मिलकर 19वें ओवर में एक छक्के की मदद से 11 रन जुटाए. अंतिम ओवर में नौ रन की दरकार थी और यह ओवर मुंबई के लिए खराब साबित हुआ, क्योंकि थिसारा परेरा की पहली गेंद पर मार्श ने छक्का जड़ दिया और फिर अगली दो गेंदों में एक और दो रन बने. मार्श ने 40 गेंदों की इनिंग्स में पांच चौके और तीन छक्के जमाए. पोलार्ड ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि ओझा ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

सचिन की वापसी  इससे पहले बाएं हाथ के ओपनर फ्रैंकलिन ने सचिन तेंदुलकर (23) के साथ इनिंग्स का आगाज किया. तेंदुलकर ने चार अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुरुआती मैच खेला था, जिसमें उनकी उंगली चोटिल हो गई थी जिसके बाद वह चार मैच नहीं खेल पाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. इसके बाद फ्रैंकलिन ने दिनेश कार्तिक (35) के साथ मिलकर महज 36 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन जोडक़र यह चैलेंोिंग स्कोर बनाने में मदद की. उन्होंने नर्वस शुरुआत के बाद अपनी इनिंग्स में चार गगनचुंबी छक्के और छह चौके जमाए. मुंबई इंडियंस ने अंतिम पांच ओवर में केवल 34 रन ही जुटाए, जबकि 11 से 15 ओवर के बीच में टीम ने 71 रन जोड़े थे. प्रवीण और परविंदर अवाना ने दो-दो विकेट चटकाए. 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk