चिड़ियाघर भी है मौजूद
दुनिया से विदा हो चुके पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच को बेचा जा रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, फैलेसिकेमोर वैली रांच के नाम से मशहूर इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर (करीब 638 करोड़ रुपये) है. हालांकि परिसर से जैक्सन के चिड़ियाघर के जानवरों (एक लामा को छोड़कर) को हटा लिया गया है, लेकिन पुष्प घड़ी और ट्रेन स्टेशन अभी हैं.

124 करोड़ रुपये में खरीदा गया था
सांता बारबारा से करीब 40 किमी दूर स्थित लॉस ओलिवोस में यह घर 2,700 एकड़ में फैला हुआ है. जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर (करीब 124 करोड़ रुपये) में खरीदा था. वह यहां 15 साल से अधिक समय तक रहे थे. जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद यह घर जांच के घेरे में आ गया था. इस मामले में वह 2005 में बरी हुए थे. इसके चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी.

घर की क्या है खासियत :-


(1) 2700 एकड़ में फैला है घर

(2) परिसर में कुल 22 इमारतें

(3) 6 बेडरूम 12 हजार वर्ग फीट निर्मित

(4)
दो गेस्टहाउस भी हैं

(5) 50 सीट वाला सिनेमाघर

(6) स्टाफ के लिए क्वार्टर

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk