पुराना हेल्मेट नहीं कर सका सुरक्षा
कुछ जानकारों का कहना है कि अगर फिल ह्यूज भारतीय फोरमा हेल्मेट पहने होते तो उनकी जान शायद बच सकती थी, क्योंकि ह्यूज ने क्रिकेट के दौरान  ऑस्ट्रेलियन कंपनी मसूरी का हेल्मेट पहन रखा था. भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो अधिकांश खिलाड़ी फोरमा हेल्मेट इस्तेमाल करते हैं. फोरमा में कान और गर्दन के आस-पास की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, जबकि मसूरी हेल्मेट ऐसा नहीं है. वहीं मसूरी कंपनी का कहना है कि पुराने हेल्मेट की अपेक्षा लेटेस्ट मॉडल अतिरिक्त सेफ्टी देने में सक्षम है, जब कि फिलिप ह्यूज पुराने मॉडल का हेमलेट पहने हुए थे. इसलिए हेल्मेट उनकी सुरक्षा नहीं कर सका.

न बनाएं इसे बहस का टॉपिक
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकलवॉन ने हेल्मेट की बहस को फिजूल करार देते हुए कहा है कि जब बल्लेबाज चार-छह घंटे लगातार बल्लेबाजी करता है तो एक गेंद जज करने में गलती हो जाती है, उन्होंने पूछा कि क्या जब हेल्मेट नहीं हुआ करते थे तब क्या क्रिकेट नहीं खेला जाता था. हमें ह्यूज की मौत का बहुत दुख है. गौरतलब है कि शेफील्ड शील्ड और न्यू साउथवेल्स के बीच मंगलवार को मैच के दौरान घायल हुए 25 वर्षीय फिलिप ह्यूज कोमा की हालत में सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती थे. ह्यूज की आपात सर्जरी भी कराई गई थी, लेकिन वह बच नहीं सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने कहा कि चोटिल होने के बाद से मौत तक एक बार के लिए भी फिल ह्यूज को होश नहीं आया.

स्टाइलिश हेल्मेट का जमाना
साल भर पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूशन हेल्मेट सेफ्टी से जुड़े नए गाइडलाइंस पर सहमत हुए हैं. आजकल टॉप क्रिकेटर फास्ट या मीडियम पेस बॉलिंग अटैक का सामना करते वक्त हेल्मेट का निश्चित तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ब्रिटेन में तो 18 साल से कम के क्रिकेटरों को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है. आधुनिक हेल्मेट इस तरह डिजाइन किए गए हैं, जो गेंद लगने की दशा में उसके झटके को सोख लेते हैं. इसके लिए, हेल्मेट के अंदरुनी और बाहरी खोल के बीच फोम लगाया जाता है. इसके अलावा, हेल्मेट के खोल कार्बन फाइबर के होते हैं, जो हल्के होने के साथ साथ चोट बर्दाश्त करने लायक होते हैं. आधुनिक क्रिकेट में सबसे स्टाइलिश हेल्मेट्स पहनने के लिए इंग्लैंड के जेम्स टेलर का नाम फेमस है.

Hindi News from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk