अब उस चिप की होगी जांच  

हाल ही में बीते नवंबर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी बाज पकड़ा गया। इसके बाद इस बाज को राजस्थान के बीकानेर स्थित जन्तुआलय में लाया गया था। यह बाज देखने में काफी संदिग्ध लग रहा हैं क्योंकि इस बाज की पूंछ पर एक एंटीना और साथ ही पैरों में छल्ले लगे थे। इन पर UAE लिखे होने के साथ दो मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने जब बाज का एक्स-रे करवाया तो उसमें हैरान करने वाली चीजें निकली। उसके शरीर के अंदर माइक्रो चिप होने की बात सामने आई। इसके बाद अब उस बाज का ऑपरेशन कराकर उसकी माइक्रो चिप बाहर निकाली गई। अब इस चिप को सील बंद कर जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा।

बॉर्डर पर पकड़े गए बाज का हुआ ऑपरेशन न‍िकली माइक्रो चिप,पहले भी सीमा पार से आ चुके ये जासूस पक्षी

कबूतर पर थी नंबरिंग

हालांकि सीमा पर पक्षियों की जासूसी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसी साल अप्रैल के महीने में सीमावर्ती तनोट क्षेत्र से लगती पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा से आए एक कबूतर को पकड़ा था। यह कबूतर काफी ट्रेंड था। इस दौरान जब कबूतर की जांच की गई थी तो उसमें पाया गया कि इस कबूतर पर एक विशेष तरह की नंबरिंग की गई थी। ये नंबर उसके पंखों के नीचे लिखे थे। इससे पहले इसी साल जनवरी में शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में भी एक जासूस कबूतर पकड़ा गया था। इस पकड़े गए ट्रेंड कबूतर पर भी टेग लगा हुआ था।

बॉर्डर पर पकड़े गए बाज का हुआ ऑपरेशन न‍िकली माइक्रो चिप,पहले भी सीमा पार से आ चुके ये जासूस पक्षी

कबूतर पंजों में संदेश

साल 2016 में पंजाब पुलिस ने भी पाकिस्तान से सटी सीमा के पास से एक कबूतर को पकड़ा था। यह कबूतर पंजों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने का संदेश ले लेकर आया था। संदेश में उर्दू भाषा में लिखा था कि मोदी, हम 1971 वाले लोग नहीं हैं... अब बच्चा-बच्चा भारत के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है...वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना था कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को यह कबूतर पठानकोट में उस जगह दिखा था पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एयरफोर्स बेस पर हमला किया था। इसके बाद से इसकी तलाश जारी थी।

बॉर्डर पर पकड़े गए बाज का हुआ ऑपरेशन न‍िकली माइक्रो चिप,पहले भी सीमा पार से आ चुके ये जासूस पक्षी

पाकिस्तानी ट्रेंड बाज

बीते साल अक्टूबर में भी बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अनूपगढ़ क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ट्रेंड बाज पकड़ा गया था। पकड़ा गया बाज घायल था। हालांकि इस बाज पर किसी प्रकार का ट्रांसमीटर एंटीना आदि नहीं लगा था लेकिन एक कपड़े की टेग नुमा लीरी बंधी होने से यह संदिग्ध लग रहा था। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसे अनूपगढ़ के वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया था। इसके पहले भी कई बाद यहां पर जासूस बाज पकड़े जा चुके हैं। पाकिस्तान अक्सर ही भारत की जासूसी के मामले में इन पक्षियों का इस्तेमाल बड़ी चतुराई से करता है।

बॉर्डर पर पकड़े गए बाज का हुआ ऑपरेशन न‍िकली माइक्रो चिप,पहले भी सीमा पार से आ चुके ये जासूस पक्षीअब कुत्ते भी लेंगे बियर स्पा और मसाज का मजा, देश के पहले और खूबसूरत डॉग होटल पर डालें एक नजर

National News inextlive from India News Desk