इस कोलैबोरेशन का एम है कंट्री में मोबाइल इंटरनेट के पेनिट्रेशन को बढ़ाना.माइक्रोमैक्स कैंवस ब्लेज के साथ एमटीएस कई तरह के ऑफर्स भी दे रहा है जिनमें 2जीबी फ्री डाटा, एमटीएस टू एमटीएस पर 1000मिनट की लोकल कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 120 मिनट की फ्री कॉलिंग जैसे पैकेज शामिल हैं. ये सभी ऑफर्स छह महीनों के लिए होंगे.

कैंवस ब्लेज डुअल सिम(जीएसएम+सीडीएमए) फोन है. ये एंड्रॉइड 4.1.2जेली बीन आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें मिल रहा है 5इंच डिस्प्ले. कैंवस ब्लेज में मिल रहा है ईवीडीओ और जीएसएम मॉडेम के साथ इंटिग्रेटेड 1गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 768एमबी रैम है. इसके अलावा इसमें मिल रहा है 8मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.

इस स्मार्टफोन में 32जीबी तक एक्स्पेंडबल मेमोरी है, हालांकि कोई इन-बिल्ट मेमोरी नहीं है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्ल्यूटूथ, जीपीआरएस, एज और 3जी के ऑप्शंस हैं. इस फोन में मिल रही है 1850एमएएच की बैटरी.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk