माइक्रोमैक्स ने यह भी अनाउंस किया है कि ये डिवाइस एंड्रोइड 2.3 जिंजरब्रेड पर काम करेगा. Ninja 2 A56 3.5 इंच HVGA डिस्प्ले और फिक्स्ड फोकस वाले रियर कैमरे के साथ आयेगा. इस मोबाइल में कोई फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है.

Superfone Ninja 2 A56 में 800 MHz का प्रोसेसर, 512 MB ROM और 256 MB RAM है. इस फोन में 32 GB की एक्सपैंडेबल मेमोरी और 1400 mAH की बैटरी है.

Micromax announces Ninja 2 A56

माइक्रोमैक्स सुपरफोन निंजा 2 मोबाइल की ऑफिशियल प्राइस तो बता दी गई है. ये फोन Rs. 5,999 की प्राइस पर अवेलेबल होगा पर अभी तक कंपनी ने फोन के लांच की डेट डिक्लेयर नहीं की है.