क्या कहता है आईडीसी

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की मानें तो, दूसरे क्वॉर्टर में माइक्रोमैक्स का मार्केट शेयर 14 प्रतिशत रहा है, जो एप्पल के 9 प्रतिशत के मुकाबले काफी अधिक है. हालांकि नंबर एक पर अभी भी सैमसंग ही काबिज है और इसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत है.

सुधार आया टैबलेट बाजार में

आईडीसी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाही से भारतीय टैबलेट बाजार सिकुड़ता जा रहा था, लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में इसमें फिर से मजबूती आ गई है. देश में दूसरी तिमाही में 8.6 लाख टैबलेट बिके हैं, जो पहली तिमाही के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है. आईडीसी के सीनियर मार्केट विश्लेषक करण टक्कर ने बताया कि टैबलेट बाजार में मजबूती आने के पीछे कई वजह हैं. चुनाव के बाद कारोबारी भावनाओं में सुधार आया है और आगे भी इसके और भी सुधरने की उम्मीद है.

एंड्रॉयड की मार्केट अभी भी है मजबूत

आईडीसी के आंकड़ों पर गौर करें तो एंड्रॉयड अभी भी लोंगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बना हुआ है. इसके पास 89.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है. हालांकि, विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है.

Business News inextlive from Business News Desk