खत्म हुआ इंतजार

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी लांचिंग का एनाउंस किया है. Canvas Duet AE90 की कीमत 8,999 और Canvas HD Plus की कीमत 13,500 रुपये बताई जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके प्राइज की घोषणा नहीं की है. इंडिया में यह फोन सिर्फ ऑनलाइन स्टोर पर ही मिल पायेगा.

हेक्सा-कोर प्रोसेसर

माइक्रोमैक्स Canvas HD Plus स्मार्टफोन में 5 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन लगी है. इस फोन की सबसे खास बात इसका हेक्सा कोर प्रोसेसर है, जिससे आप एकसाथ कई एप्लीकेशन यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर ओएस की बात करें तो इसमें एंड्रायड 4.4.2 किटकैट ओएस लगा हुआ है. इसमें 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी. इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. इसकी 2000 mAH की बैटरी आपको 7 घंटे तक के टॉकटाईम की सुविधा प्रदान करेगी.

क्वॉड-कोर प्रोसेसर

माइक्रोमैक्स Canvas Duet AE90 स्माटफोन में 4.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही इसमें 1.2GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 1जीबी रैम और 4जीबी आनबोर्ड मेमोरी उपलब्ध है. इस फोन में एंड्रायड 4.1 जेली बीन का ओएस रन करता है. इसके साथ ही इसमें 5एमपी का मेन कैमरा लगा हुआ है. 1800mAH की बैटरी भी लगी हुई है.

स्पेसिफिकेशन-

Canvas HD Plus A190

ओएस- Android 4.4.2 KitKat OS

डिस्प्ले- 5 इंच

प्रोसेसर- 1.5GHz hexa core

रैम- 1GB

मेमोरी- 8GB Internal

कैमरा- 8MP rear lens, 2MP front camera

बैटरी- 2000mAh battery

Canvas Duet AE90

ओएस- Android 4.1 jelly bean OS

डिस्प्ले- 4.5 inch

प्रोसेसर- 1.2GHz quad core

रैम- 1GB

मेमोरी- 4GB Internal

कैमरा- 5MP rear camera

बैटरी- 1800mAh battery

Business News inextlive from Business News Desk