कैसी है बिल्ड और डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस टैब और कीबोर्ड के रूप में अलग-अलग सामने आती है। दोनों भागों को आसानी से अलग-अलग यूज किया जा सकता है और मैग्नेटिक कब्जे की मदद से जोड़कर लैपटॉप की तरह भी यूज किया जा सकता है। अब बात करतें हैं इसके वजन के बारे में। दरअसल यह एक ऐसा पहलू है जो आपको डिवाइस से दूर ले जा सकता है। 10.1 इंच की टैब का कुल वजन 1.1 किलोग्राम है। अब आप अगर अपने हाथ में रखकर या टैबलेट पर टाइप करना चाहते हैं तो फिर ठीक है। लेकिन अगर आप टेबल पर रखकर इसे यूज करते हैं तो लैपटैब स्क्रीन की तरफ से पीछे गिरने लगता है क्योंकि टैब का वजन कीबोर्ड से कहीं ज्यादा है।

laptab review:निराश कर सकता है tab का वजन और keyboard

कैसा है कीपेड और ट्रेकपेड

किसी भी लैपटॉप के हार्डवेयर में कीबोर्ड और ट्रेकपैड का एक अहम स्थान होता है। माइक्रोमैक्स ने इस डिवाइस में क्वार्टी कीपेड दिया है। फुल लेंथ कीबोर्ड को किसी तरह 10.1 इंच में समाया गया है जिससे आप कुछ कीज को ढूढ़ते रह जाएंगे। इसके अलावा ट्रेक पैड के बगल में हथेली रखने के लिए भी काफी कम जगह दी गई है। अच्छे लुक और डिजाइन के बावजूद कीबोर्ड पर टाइप करने में काफी जोर लगाना पड़ता है जोकि एक खराब बात है।

laptab review:निराश कर सकता है tab का वजन और keyboard

क्या हैं अन्य फीचर्स

अगर इस डिवाइस के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस डिवाइस को 14999 रुपये पर लांच किया गया है। इस प्राइस रेंज में अभी तक डिटेचेबल लैपटैब अवेलेबल नहीं हुआ है। तकनीकी आधार पर इस फोन में 4th जेनरेशन क्वाडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर से लैस है किसकी क्लॉकस्पीड 1.33GHz है। इसके सपोर्ट में 2GB रैम लगाई गई है। इसके अलावा विंडोज 8.1 ओएस इंस्टॉल है। 32 जीबी इंटरनल मेमारी में से सिर्फ 24.4 जीबी को यूज किया जा सकता हे। इसके अलावा मेमोरी कार्ड की मदद से मेमारी 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 3G सिम कार्ड सपोर्ट है और वाई-फाई कनेक्टिविटी अवेलेबल है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk