8 इंच का डिसप्ले है शानदार
कंपनी के सीईओ विनीत तनेजा का कहना है कि माइक्रोमैक्स पहली बार उपभोक्ताओं के बीच इंटेल के साथ साझेदारी करके आ रही है. इसके लिए इंटेल के साथ रणनीतिक करार किया गया है. इसके तहत कई और उत्पाद पेश करने की योजना बनाई गई है. इंटेल प्रोसेसर वाला कैनवस टैब पी 666 पहला टेबलेट है जिसकी असेंबलिंग भारत में की गई है. उन्होंने बताया कि इस डिवाइस में 800x1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 8.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है. डिवाइस के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंड्ररॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा इसका वजन मात्र 310 ग्राम है.

15 घंटे का टॉक टाइम
माइक्रोमैक्स कैनवस पी666 टैबलेट में फोटोग्राफी पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है, जिससे फुल-एचडी (1080p) विडियो शूट किया जा सकता है  तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही माइक्रोमैक्स में 1.2 गीगाहर्ट्ज के साथ इंटेल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. कैनवस टैब P666 में मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है. बाकी कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं, इसकी बैटरी 4400 एमएएच की है और 15 घंटे का टॉक टाइम देती है. कंपनी के मुताबिक इससे 325 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा.

 

Model

Micromax Canvas Tab P666

Sim

Micro-SIM

Display

8-inch IPS display

Memory

8GB internal memory, expandable up to 32 GB

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, USB

Camera

5 MP rear camera and 2 MP front camera

OS

Android 4.4 KitKat OS

CPU

Intel Atom Processor Z2520 (1M Cache, 1.2 Ghz)

GPU

...

Battery

4400 mAh battery

Price

Rs. 10,999

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk