सेकंड जनरेशन लैपटैब

लैपटाप सेगमेंट में उतर चुकी कंपनी माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभाजित का कहना है कि कंपनी अब इस क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। अगले 12 से 18 महीने में कंपनी लैपटॉप सेगमेंट के मार्केट शेयर में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की फिराक में है। सबसे खास बात तो यह है कि माइक्रोमैक्स का यह लैपटॉप कैनवास लैपबुक 13,999 रुपये में है। जो कि एक आम आदमी के बजट में भी है। माइक्रोमैक्स के यह लैपटॉप आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि कंपनी ने अपना सेकंड जनरेशन लैपटैब LT7777 बाजार में उतार दिया है। इस लैपटैब की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। यह जल्द ही अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर

इसके अलावा उनका कहना था कि यह लैपटॉप एचपी डेल और लेनोवो जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने की क्षमता वाला है। माइक्रोमैक्स कंपनी का दावा है कि इसमें इसके बजट को देखते हुए जबर्दस्त फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हालिया लॉन्च हुए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे कंपनी ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैयार किया है। इसके अलावा माइक्रोमैक्स के इस लैपबुक में 1.89 GHz का क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर दिया गया है। इसमें डुअल स्पीकर्स हैं। इसका डिस्प्ले भी काफी शानदार है। इसमें 11.6 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्टोरेज क्षमता भी काफी अच्छी है। इसमें 32GB इनबिल्ड स्टोरेज दिया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk