ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
बात फोन के स्पेसिफिकेशंस की करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन पर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोटो क्लिक करने के लिए इसपर आपको दिया गया है बेहतरीन 13 मेगापिक्सल का कैमरा। इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस फ्रंट-फेसिंग जैसे फीचर्स के साथ दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड के वर्जन 4.4.2 किटकैट ऑपेरटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी की ओर से फोन की कीमत महज 5,999 रुपए तय की गई है। वहीं फोन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू किया जा चुका है।

4 अगस्त को होगी फ्लैश सेल
ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें कि 4 अगस्त को 2 बजे इसकी फ्लैश सेल की जाएगी। हाईटेक फीचर्स की बात करें तो इसके मद्देनजर ये भारत में मिलने वाला अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन पर 5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया है। ये डिस्प्ले HD (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसी के साथ स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

ऐसी होगी मेमोरी
फोन पर 1GB की रैम दी गई है। वहीं माइक्रोमैक्स अपने इस स्मार्टफोन पर एक और मस्त ऑफर दे रहा है। वह यह कि ये आपको वोडाफोन के 500MB 3G डाटा के साथ दे रहा है। इसकी वैलेडिटी 2 महीने तक कायम रहेगी। इस फोन पर आपको 8GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Micromax Canvas Express 2

Sim

Dual SIM

Display

5-inch (1280 x 720 pixels) HD IPS display with Corning Gorilla Glass 3 protection

Memory

1GB RAM, 8GB internal memory, expandable memory up to 32GB with microSD

Connectivity

3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

13MP rear camera with dual LED Flash, 1/3.06-inch OmniVision OV13850 sensor, Largan 5P lens and 2MP front-facing camera

OS

Android 4.4 (KitKat), upgradable to Android 5.0 (Lollipop)

CPU

1.4 GHz Octa-Core MediaTek MT6592M processor

GPU

Mali 450 GPU

Battery

2500mAh battery

Price

5,999 Rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk