ऐसे हैं फीचर्स
बात करें इस माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P680 के फीचर्स की, तो इसपर आपको मिलेगा 8 इंच का WXGA IPS डिस्प्ले, वो भी एंटी ग्लेर कोटिंग के साथ। इसके अलावा बात रेजोल्यूशन की करें तो ये स्क्रीन आपको देगी 800 x 1280 पिकसल्स रेजोल्यूशन। टैब पर 1GB रैम के साथ 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसपर आपको मिलेगी 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक एक्सटेंड भी कर सकते हैं।

पहली बार दिया एंड्रॉयड लॉलीपॉप का ओएस
टैब एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर रन करता है। बताते चलें कि माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P680 माइक्रोमैक्स का ऐसा पहला टेबलेट है, जो एंड्रॉयड लॉलीपॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। अब बात इसपर दिए गए कैमरे की करें तो इसमें आपको मिलेगा 5MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा, फ्लैश सपोर्ट के साथ। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए मिलेगा 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा। फोन का चालू रखने के लिए इसमें दी गई है 4,000 mAh की बैट्री।

कनेक्टिविटी व अन्य खासियत
इन सबके अलावा बात कनेक्टिविटी की करें तो टैब पर डुअल सिम सपोर्ट, 3G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 4.0, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 mm का ऑडियो जैकपोर्ट भी है। टैब के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ विनीत तनेजा कहते हैं कि उनकी कैनवास टैब की सीरीज, टेबलेट की श्रेणी में उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर प्रस्तुत करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि उनका ये टेबलेट कस्टमर को बेहतरीन इंटरनेट और एंटरटेनमेंट का अनुभव देगा। ये टैब 22 अगस्त से मैटेलिक कॉपर कलर में रीटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं।

जानें खासियत

Model

Micromax Canvas Tab P680

Sim

SIM

Display

20.32cm (8-inch) WXGA IPS with Anti-Glare Coating, 800 x 1280 pixels resolution

Memory

1GB RAM, 16GB internal memory

Connectivity

Dual-SIM, 3G, Wi-Fi, Bluetooth 4.0, GPS, Micro USB 2.0 with OTG Support, 3.5mm Audio Jack port

Camera

5MP AF Rear Camera with Flash; 2MP FF Front Camera

OS

Android 5.0 Lollipop)

CPU

1.3GHz Quad Core Processor

GPU

-

Battery

4,000 mAh

Price

9,499 rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk