कैमरा होगा ऑटोफीचर से लैस

माइक्रोमैक्स के इस बजट फोन में ऑटोफोकस कैमरा है. कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया है. यह कैमरा ऑब्जेक्ट्स को ऑटोमेटिकली फोकस कर सकता है. इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन यूजर्स इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर सकते हैं.

बैटरी भी होगी जोरदारमाइक्रोमैक्‍स ने लांच किया बजट स्‍मार्टफोन कैनवास डूडल 3,कीमत 8500 रुपये

इस फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन का टॉकटाइम 9 घंटे है. कंपनी के अनुसार यह फोन 260 घंटे का स्टेंडबाई टाइम देता है. फोन की स्क्रीन 6 इंच की है जो FWVGA डिस्प्ले देती है.

मेमोरी और सेंसर हैं यूजफुल

इस फोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. फोन में लाइट, ग्रेविटी और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिये गए हैं. फोन में मिलेगी प्रीलोडेड एप्स

इस फोन में प्री लोडेड मिलेगी. इन एप्स में एम डूडल, एम लाइव, गेट इट, किंगसॉफ्ट, ओपेरा जैसी प्रीलोडेड एप्स मिलेंगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk