Micromax Canvas Turbo Mini

कैनवस टर्बो मिनी अक्टूबर 2013 में लॉन्च हुए फुल-एचडी डिस्प्ले वाले माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो का छोटा वर्ज़न है.

माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी (ए200) डुअल-सिम फोन है जो एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करता है. इसें एक रेग्युलर सिम और एक माइक्रो-सिम लगता है. कैनवस टर्बो मिनी में 1280x720 पिक्सल्स वाला 4.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एक जीबी रैम है.

इस फोन की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में हैं 3जी, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के ऑप्शंस. इसके अलावा इस फोन में मिल रही है 1,800 एमएएच बैटरी.

Micromax A71

माइक्रोमैक्स बोल्ट A71 में मिल रहा है 800x480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज एआरएम कोर्टेक्स ए5 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. ये भी डुअल सिम फोन है.

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा है. इस फोन की 512 एमबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  बैटरी 2000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/एजीपीएस, जीपीआरएस, एज और 3जी के ऑप्शंस.

Technology News inextlive from Technology News Desk