फोन है खास सेल्फी लेने के शौकीनों के लिए
अगर बात की जाए फोन की खासियत की तो एक नजर में ऐसा लगता है कि कंपनी ने फोन को बार-बार अपनी फोटो देखने की शौकीन महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. इसको लेकर बताया गया है कि फोन में 13 मेगापिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं फोन के कैमरा सेक्शन में चेहरे की स्लिमिंग, त्वचा की चमक, दांतों को सफेद दिखाना, चेहरे से ऑयलिंग हटाना, काले घेरों को कम करना और मेकअप का टचअप देने जैसी सुविधाएं दी गई हैं. फोन के पीछे कृत्रिम चमड़े का फीचर दिया गया है.
 
स्क्रीन पर दिया गया है गौरिला ग्लास
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. फोन पर 4.7 इंच का 720 x 1280 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाला HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसकी स्क्रीन को सुरक्षा देता है कॉरनिंग गौरिला ग्लास 3. फोन को पावर दे रहा है 1.7 GHz मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर. मैमोरी के नाम पर इसपर दी गई है 2GB की रैम.

और क्या है खासियत
मैमोरी की ही बात करें तो कैनवास सेल्फी में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोन को चालू रखने के लिए इसमें दी गई है 2300 mAh की बैट्री. कनेक्टिविटी के लिए यहां आपको मिलेगी ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, GPRS/ EDGE और 3G की सुविधा. इनसब फीचर्स के साथ फोन आपको मिलेगा मिस्टिक ब्लू और एंजलिक व्हाइट कलर में भी.

एक नजर स्पेसिफिकेशंस चार्ट पर

Model

Micromax Canvas Selfie smartphone

Sim

Dual SIM

Display

4.7 inch HD IPS display with 720 x 1280 pixels resolution, with Corning Gorilla Glass 3

Memory

2GB RAM, 16GB internal storage (expandable up to 32GB)


Connectivity

Bluetooth 4.0, Wi-Fi, Micro-USB, GPRS/ EDGE, 3G

Camera

13MP Front and 13MP Rear Camera with LED Flash

OS

Android 4.4

CPU

1.7GHz octa-core

GPU

-

Battery

2300 mAh battery

Price

15,999/-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk