माइक्रोमैक्स बोल्ट ए66 डुअल-सिम सपोर्ट करता है जिसमें मिल रहा है 854x480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 4.5 इंच का टीएफटी एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले. इसमें 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. ये ऐंड्रॉयड 4.1.2 जेली बीन पर काम करता है.

बोल्ट ए66 में फ्लैश के साथ मिल रहा है 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 512 एमबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

इस फोन में है 1500 एमएएच बैटरी. कंपनी के एकार्डिंग इस फोन की बैटरी से मिलता है 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 116 घंटे तक का स्टैंड बाय टाइम.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस, एज और 3जी के ऑप्शंस.

Technology News inextlive from Technology News Desk