कैसे होंगे इसके फीचर्स
HVGA डिस्पले के साथ 3.5 इंच स्क्रीन वाला यह नया स्मार्टफोन एनड्रॉयड के 4.4.2 लेटेस्ट किटकैट के ओएस पर रन करता है, जो कि अब तक के ओएस का सबसे लेटेस्ट वर्जन है.1.3 GHz  Dual कोर मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ इस फोन पर आपको मिलेगी 512 एमबी की रैम. बेहतरीन साउंड के लिए फोन पर है दोहरे फ्रंट स्पीकर का सिस्टम.       

कैमरे में क्या है खास
बोल्ट A064 में 2 एमपी के बैक कैमरे के साथ 0.3 एमपी के फ्रंट कैमरे की भी सुविधा दी गई है, वह भी बेहतरीन फ़लैश के साथ. डुअल सिम वाले इस फोन पर अब अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो आपको मिलेगी जीपीआरएस, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रोमैक्स यूएसबी की बिंदास फैसिलिटी. हां आखिर में 3जी कनेक्टिविटी डिवाइस का अभाव जरूर रह जाता है.    

बात स्टोरेज डिवाइस की
फोन में स्टोरेज डिवाइस की बात करें तो 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी, जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 1400 mAh बैटरी के साथ फोन आपको देगा यकीनन 5 घंटे का टॉक टाइम, इसके बाद 2 जी नेटवर्क पर 1.50 घंटे मिलेंगे बैटरी स्टैंडबाय के लिए.    

बीते सप्ताह आया कैनवास नाइट्रो और कैनवास A1 फोन भी
गौरतलब है कि बीते सप्ताह Microsoft ने INR 12,599 की कीमत पर कैनवास नाइट्रो और INR 6,499 की कीमत पर एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन कैनवास A1 फोन पर से पर्दा उठाया है. ब्रांड ने हाल ही में कैनवास 4 प्लस को भी सूचीबद्ध किया है जो कि कुछ ही कॉमर्स साइट पर INR 16,750 कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

 

स्पेसिफिकेशन

ओएस   - Android 4.4.2 latest Kitkat OS
डिस्पले  - HVGA Display with 3.5 inch screen
प्रोसेसर  - 1.3 GHz  Dual Core MediaTek
रैम     -  512 MB
मैमोरी  -   4 GB Internal storage, 32 GB expandable
कैमरा  -    2 MP Rear Camera, 0.3 MP Front  
बैटरी   -    1400 mAh Battery, 5 hour talktime with 1.50 hour standby
कीमत  -    Not opened

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk