सभी डिवाइसेस में करेगा वर्क
माइक्रोमैक्स अपने ओएस को इस तरह डिजाइन करेगा कि, यह फोन, टीवी, टैबलेट और वियरेबल डिवाइसेस में भी रन कर सकेगा। जिस तरह एंड्रायड का ओएस स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉचेज में रन करता है, ठीक इसी मॉड्यूल पर अब यह घरेलू कंपनी भी काम कर रही है। बंगलुरु स्थित कंपनी की सॉफ्टवेयर टीम ने नए ओएस को डेवलेप करने की जिम्मेदारी ली है। इसके लिए बीजिंग से नोकिया आर एंड डी के तकरीबन 75 लोगों को बुलाया गया है।

साल के अंत तक आएगा नया ओएस

माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर विकास जैन के मुताबिक, यह नया ओएस बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। यही नहीं यूजर्स को इस साल के अंत तक नए ओएस वाला स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो जाएगा। यह कम कीमत का भी होगा। फिलहाल माइक्रोमैक्स भी अन्य कंपनियों की तरह हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर पर भी फोकस्ड होना चाहती है। कंपनी का मानना है कि, उसे घरेलू कंडीशन का फायदा मिलेगा क्योंकि वह इंडियन ऑडियंस को बेहतर तरीके से समझते हैं और उसी के अनुरुप ही ओएस बना सकते हैं। गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। जिसके चलते कंपनी नया ओएस लाकर अपने यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देने का मन बना रही है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk