माइक्रोमैक्स की तीन नयी यूनिट
मोबाइल की दुनिया में हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स अपने पांव अब भरत में भी मजबूती से जमाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते अब यह सुनने में आ रहा है कि आने वाले कुछ समय में ये कम्पनी करीब 300 करोड़ रुपए के निवेश करने का कार्यक्रम बना रही है। इसके लिए कंपनी की योजना है कि भारत में 3 नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जायें। कम्पनी का कहना है कि इससे कम्पनी को ना केवल घरेलू प्रोडक्शन में इजाफा होने वाला है बल्कि साथ ही यह भी कहा है कि इससे चीन से सामान इम्पोर्ट करने को लेकर बढ़ती जा रही निर्भरता भी कम हो सकती है।

राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में खुल सकती हैं यूनिट
पता चला है कि माइक्रोमैक्स कम्पनी अपनी नई यूनिट्स को राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगाने की योजना बना रही है। साथ ही यह भी सुनने में आया है कि कम्पनी के ये नए प्लांट्स अगले साल तक काम करना शुरू कर सकते हैं। इस संबंध में कंपनी के अंदर के सूत्रों से पता चला है कि कंपनी ने तेलंगाना में 20 एकड़ जमीन भी हासिल कर ली है और इसका सिविल स्ट्रक्चर भी लगभग तैयार हो गया है। कहा तो ये भी जा रहा है कि राजस्थान में भी कंपनी को 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है और जल्द ही यहाँ भी निर्माण कार्य चालू हो सकता है। जबकि तिरुपति के आसपास भी जगह की तलाश जारी है और यूनिट जल्द ही शुरू की जा सकती है। इन सारी यूनिट्स के चालू होने के साथ ही इस बात के अनुमान लगाये जा सकते हैं कि इन प्लांट्स से भारत में करीब 10 हजार 500 लोगो को रोजगार मिल सकेगा।

 

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk