18 करोड़ में हुई ये डील
यह डील 18 करोड़ में हुई है. टीम इंडिया का स्पांसर बनने के बदले में माइक्रोमैक्स बीसीसीआई को 18 करोड़ रुपये पे करेगा. बीसीसीआई ने एक प्रेसरिलीज जारी करते हुए कहा है कि माइक्रोमैक्स इनफॉरमेटिक लिमिटिड ने 2014-15 सीजन के लिए आधिकारिक प्रायोजक अधिकार 18,01,80000 रुपये में खरीद लिए हैं. इस बोली के मुताबिक माइक्रमैक्स हर मैच के लिए 2.02 करोड़ रुपये बीसीसीआई को देगा.

ज्यादा बोली नहीं जुटा पाया बीसीसीआई
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपकमिंग तीन मैचों की डोमेस्टिक टेस्ट सीरीज, पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है. बीसीसीआई सोर्सेज के मुताबिक इस सीजन में इंडिया को सिर्फ एक डोमेस्टिक सीरीज खेलनी है और बोर्ड ज्यादा बोली लगाने वालों को नहीं जुटा पाया. ऐसे में माइक्रोमैक्स सबसे ज्यादा बोली लगाकर ऑफिशियल स्पांसर बन गई. हाल ही में माइक्रोमैक्स देश की सबसे बड़ी फोनमेकर कंपनी बनी है. इससे पहले स्टार टीम इंडिया की स्पांसर थी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk