ऐसी दी गई जानकारी
बताया गया है कि कंपनी ने इस मौके पर अपने नए लोगो और ब्रांडिंग पर से भी पर्दा उठाया। इसको लेकर माइक्रोमैक्स का ऐसा दावा है कि कंपनी की ओर से उसके सॉफ्टवेयर और कस्टमर सर्विस ड्राइव्स में सुधार करने के लिए जी-तोड़ प्रयास किए गए हैं। उम्मींद है कि उसका प्रयास उसके यूजर्स को पसंद आएगा।

नए लोगो संग माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 15 नए एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स

इनको भी किया गया लॉन्च
इंवेंट के दौरान कंपनी की ओर से और भी कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। इन स्मार्टफोन्स में माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम, बोल्ट सुप्रीम 2, बोल्ट Q381, कैनवास स्पार्क 2+, कैनवास इवोक, कैनवास मेगा 2, कैनवास यूनिट 4, कैनवास 6 और कैनवास 6 प्रो प्रमुखता के साथ शामिल हैं।

ऐसी होंगी खासियत
यहां बात करें अगर 4G एनेबल्ड कैनवास 6 और कैनवास 6 प्रो की, तो इनकी कीमत 13,999 रुपये बताई गई है। इन फोन को बुक कराने के लिए कंपनी की साइट पर जाकर बुधवार से ही इसकी बुकिंग करा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स पर गौर करें तो इसपर 5.5 इंच का फुल HD (1080x1920 pixel) डिसप्ले दिया गया है। वहीं कैनवास 6 को मीडिया टेक ऑक्टाकोर SoC प्रोसेसर पावर देता है, जबकि कैनवास 6 प्रो को GHz ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो MT6795m SoC पावर दे रहा है।

नए लोगो संग माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए 15 नए एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स

ये है इवेंट का उद्देश्य
दोनों ही स्मार्टफोन पर 3000 mAh की बैट्री दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए कैनवास 6 पर 13 मेगापिकसल्स का रियर कैमरा और 8 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कैनवास 6 प्रो में 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य कंपनी की ओर से किए गए नए बदलावों से यूजर्स को परिचित कराना है। इस दौरान कंपनी की ओर से अपनी कई नई खासियतों को लॉन्च किया गया।
Image Courtesy Gadget360.com

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk