16 जून को लांच होंगे माइक्रोमैक्स बजट स्मार्टफोन्स

इंडस्ट्री जानकारों के मुताबिक माइक्रोमैक्स के दो बजट स्मार्टफोन्स 16 जून को लांच हो सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल सूचना अवेलेबल नही है.

दोनों बजट फोन चलेंगे विंडोज 8.1 पर

माइक्रोमैक्स के दोनों अपकमिंग विंडोज स्मार्टफोन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन 8.1 पर चलेंगे. यह दोनों फोन 7000 और 10000 रुपये की रेंज में अवेलेबल हो सकते हैं.

कैमरा होगा जोरदार

इनमें से एक डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. 13 मेगापिक्सल कैमरे वाली डिवाइस में स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर होने की सम्भावना है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एक्सटरनल मेमोरी स्लॉट और 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होने की पॉसिबिलिटी है. इसके अलावा इस डिवाइस में 2 जीबी रैम भी हो सकती है.

बिल्ड 2014 में मिला संकेत

माइक्रोसॉफ्ट के जो बेलफॉयर ने बिल्ड 2014 में माइक्रोमैक्स को इंडिया में माइक्रोसॉफ्ट का नया हार्डवेयर पार्टनर बताया था. हालांकि इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोमैक्स के नए विंडोज स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस के बारे में नही बताया था.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk