तीसरी भारत यात्रा पर  

दुनिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के  48 साल के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नाडेला कल तीसरी बार भारत यात्रा पर आए। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की। भारतीय मूल के सत्य नाडेला के भारत आगमन पर भारत में आइटी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर होने के साथ इसे विश्वस्तपर पर एक बड़ी मजबूती के साथ पेश करने की दिशा में विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा प्रधानमंत्री व उनके बीच डिजिटल इंडिया जैसी पहल में भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी बातचीत हुई। सबसे खास बात तो यह है कि नाडेला ने भी सरकार की डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी पहल को समर्थन की पेशकश की है। इस खास मुलाकात के दौरान संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और कई शीर्ष उद्यमी व साफ्टवेयर विकासकर्ता शामिल रहे। इन सबने भी नाडेला से बातचीत की।

टिम कुक आए

हालांकि हैदराबाद में जन्मे सत्य नाडेला 2014 में माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी सीईओ बने थ्ो। सत्य नडेला ने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वाइन की थी। यह देश के लिए एक गर्व की बात है। बताते चलें कि सत्य नाडेला से पहले अभी एप्पल के सीईओ टिम कुक भी चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और डिजिटल इंडिया का समर्थन किया था।  इसके अलावा टिम कुक ने आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ चंदा कोचर, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और भारती एअरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की थी।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk