लूमिया सीरीज का करेंगे विस्तार
माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स की पार्टनर नोकिया इंडिया सेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय मेहता ने ये फोन पेश करते हुये कहा कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की मार्केट में पकड़ मजबूत बनाने के लिये लूमिया सीरीज का विस्तार किया है. कंपनी का नया फोन लूमिया 730 ड्यूल सिम है. इसका प्राइस 15,299 रुपये है और यह 6 अक्टूबर से मार्केट में उपलब्ध होगा. जबकि लूमिया 830 का प्राइस 28,799 रुपये है, जो 8 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन:-

Nokia Lumia 730
ओएस- windows 8.1 OS
डिस्प्ले- 4.7 इंच
प्रोसेसर- 1.2GHz quad core
रैम- 1GB
मेमोरी- 8GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 6.7MP rear camera, 5MP front
बैटरी- 2220mAh battery
कीमत- 15,299 Rs

Nokia Lumia 830

ओएस- windows 8.1 OS
डिस्प्ले- 5 इंच
प्रोसेसर- 1.2GHz quad core
रैम- 1GB
मेमोरी- 16GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 10MP rear camera, 0.9MP Front
बैटरी- 2200mAh battery
कीमत- 28,799 Rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk