पांच दिन पहले जरा खास था इनवीटेशन
पांच दिन पहले कंपनी की ओर से मीडिया को भेजे गए इंवीटेशन पर 'Power of five' और 'Five days to the magic of triple 5' मेंशन किया गया था. इसी के साथ ही उसपर जानकारी भी दी गई थी कि Microsoft Lumia 535 हैंडसेट पर 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. 5MP कैमरा वाले इस फोन के बैक पैनल पर 5MP का लेंस भी दिया गया है. इस जानकारी के साथ कंपनी के ऑफीशियल कंफर्मेशन के तहत मीडिया का स्वागत किया गया था 26 नवंबर को स्मार्टफोन के लॉन्च पर.     

जानें फोन की खूबियों के बारे में
न्यू लूमिया ब्रांड का ये हैंडसेट मिड रेंज में अफोर्ड किए जाने वाला स्मार्टफोन है. फोन को हाथ में पकड़ने की सुविधा का ख्याल रखते हुए इसपर सिर्फ 5 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. फोन पर 1GB रैम और 8GB रोम के साथ 1.2GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर चिप की सुविधा भी दी गई है. मैमोरी को एक्सटेंड करने के लिए 128GB माइक्रो एसडी कार्ड इसपर सपोर्ट करेगा.

एक नजर फुल स्पेसिफिकेशन पर भी
 

Model

Microsoft Lumia 535

Sim

Micro-SIM

Display

5-inch IPS 960 x 540p touchscreen

Memory

1GB RAM 8GB internal memory, up to 128GB expandability

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, USB

Camera

5MP main camera w/ flash, 5MP webcam w/ wide angle lens

OS

Windows Phone 8.1 OS with Denim update

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 302

Battery

1905mAh battery

Price

Rs. 9,499

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk