4 जी वर्सन का सस्ता स्माटफोन
नोकिया लूमिया 638 इसी साल मई में बनाया गया था और इस हाल ही में चीन में लॉंन्च किया गया था जहां पर इसकी सेल अच्छी हुई थी. इसे अब टीडी-एलटीई टेक्नोंलॉजी के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसमें ग्लोबल 4 जी वर्सन का प्रयोग किया है. वैसे तो भारत में कई और कंपनियों के 4 जी वर्सन के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन नोकिया लूमिया 638 स्मार्टफोन की कीमत 8299 रुपये है, ऐसे में यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत वाला 4 जी स्मार्टफोन है.


कैपैक्िटव मल्टी प्वाइंट टच फोन
इस डिवाइस में क्लियरब्लैक 4.5 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ ट्रूकालर और कैपैक्टिव मल्टी प्वाइंट टच है. इसके साथ 1.2 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है. फोन में 1 जीबी का रैम है, इससे स्मार्टफोन काफी तेज प्रोसेसिंग की क्षमता रखता हैं. इसके अलावा 5 एमपी का रियर कैमरा, 1,830 एमएएच की बैटरी व 8 जीबी की मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी रैम की क्षमता इतनी है कि यह विंडोज फोन पर चलने वाले सभी एप्लीकेशन को सपोर्ट कर सकता है, लेकिन इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा नहीं हैं.

आज से हो सकेगी प्री बुकिंग
माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया लूमिया ने दूसरे एलटीई विंडोज फोन लूमिया 735 और लूमिया 835 की तरह ही नोकिया लूमिया 638 अब भारत में लॉन्च किया हैं. लूमिया 638 अमेजनडॉटइन पर हाल में लॉन्च किए गए माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड स्टोर पर उपलब्ध हो रहा है. जिससे आज से इसकी प्री बुकिंग कराई जा सकती है. इसके पहले यह फोन जून माह में चीन में आयोजित मोबाइल एशिया एक्सपो में लांच किया गया था.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Windows Phone 8.1

Sim

Micro-GSM

Display

4.5-inch FWVGA display w/ Gorilla Glass

Memory

1GB RAM, 8GB storage, 128GB expandable

Connectivity

4G LTE connectivity

Camera

5MP rear camera (no front shooter)

OS

………

CPU

1.2GHz quad core Snapdragon 400 SOC

GPU

Battery

1830mAh battery

Price

Rs 8,299

 

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk