4G  LTE सपोर्ट वाला होगा लूमिया 730
नोकिया पावर यूजर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस सेल्फी फोन का नाम लूमिया 730 होगा. दूसरे स्मार्टफोन का नाम लूमिया 830 बताया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है लूमिया 4G  LTE सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इसमें Qi wireless charging वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन होगा. नैनो सिम स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड भी होगा.  

पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
लूमिया 730 में पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा जोकि इस स्मार्टफोन की यूएसपी है. इसके अलावा 6.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और डुअल सिम सपोर्ट होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि सेल्फी फोन का 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा. इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एक जीबी रैम होगा. वेबसाइट के मुताबिक लूमिया 730 की हाइट और विड्थ 134.7mm और 68.5mm होगी. जिससे पता चलता है कि यह एक कॉम्पैक्ट फोन नहीं होगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk