विंडोज 10 का प्रिव्यू लांच

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज के लेटेस्ट वर्जन विंडोज 10 का प्रिव्यू रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही विंडोज ने अपने अपकमिंग इंटरनेट ब्राऊजर स्पार्टन की एक झलक भी दिखाई है. गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में प्रोजेक्ट स्पार्टन ब्राऊजर को ईजी शेयरिंग, रीडिंग, डिस्कवरी के लिए स्पेशयली डिजाइंड ब्राऊजर कहा है. गूगल के कहा कि यह ब्राऊजर ऑनलाइन एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट है. विंडोज 10 के प्रिव्यू को माइक्रोसॉफ्ट इंटरनल डिपार्टमेंट्स में लांच करते हुए गूगल अधिकारियों ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि प्रोजेक्ट स्पार्टन पहली बार विंडोज के लिए काम करने वाले लोगों के लिए अवेलेबल हुआ है. फिलहाल यह वर्जन सामान्य लोगों के यूज के लिए नहीं है.

स्पार्टन में है बोल्ड डिजाइन

अगर डिजाइन की बात की जाए तो इस ब्राऊजर की डिजाइन काफी बोल्ड नजर आती है क्योंकि यह ब्राऊजर वेबपेज पर फोकस रखता है. इसके अलावा इस डिजाइन में बिल्ट-इन कोर्टाना भी है. इसके अलावा वेबब्राऊजिंग के लिए एक पर्सनल असिसटेंट भी अवेलेबल है. हालांकि कोर्टाना सिर्फ अमेरिका में रहने वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल रहेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 को विंडोज फोन के लिए भी लांच करने की योजना बनाई है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk