विंडोज फोन को बढ़ावा

माइक्रोसाफ्ट डिवाइस चीफ और फॉर्मर सीइओ (नोकिया) स्टेफन एलोप के मुताबिक,'माइक्रोसाफ्ट बाजार में विंडोज मोबाइल को आगे लाने में जुटा है.' उन्होंने यह भी बताया कि शायद अब नोकिया के एंड्रायड एक्स को बंद करने का समय आ गया है. एलोप का कहना है कि Nokia X के डिजाइन व प्रोडक्ट को विंडोज फोन बनाने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही अभी तक लांच किये गये स्मार्टफोन को सर्विस का सपोर्ट मिलता रहेगा. कंपनी का कहना है कि हमारी योजना Nokia X प्रोडक्ट डिजाइन को विंडोज पर चलने वाले लूमिया प्रोडक्टस में शिफ्ट करने की है.

मिली कई खामियां

माइक्रोसाफ्ट और नोकिया के बीच अप्रैल में डील हुई थी और उसके बाद 3 महीने तक Nokia X में भारी गिरावट आयी है. इस फोन में यूजर्स के लिये जी-टॉक, गूगल मैप और गूगल एप स्टोर जैसी सुविधा नहीं है. हालांकि कंपनी ने अपने नोकिया स्टोर की फैसेलिटिस दी है लेकिन इसे इतनी ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पायी. इसके साथ ही Nokia X की होम स्क्रीन भी एंड्रायड के जैसी नहीं लगती है. इमने सारे ड्रा बैक के कारण ही Nokia X को आखिरकार कंपनी ने बंद करने का डिसीजन लिया है. इसके साथ ही कंपनी के कार्यकारी माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिये यह कहा है कि कंपनी अगले साल तक कम से कम 18,000 नौकरियों को कम कर देगी. इनमें से 12,500 वो होंगे जो माइक्रोसाफ्ट व नोकिया के संगठन से जुड़ें हैं.

Business News inextlive from Business News Desk