ये होगा अंतर
हालांकि build 10158 की तरह, ये लेटेस्ट build ढेर सारे फीचर्स साथ लेकर नहीं आया है। इसके बावजूद गाबे लिखते हैं कि ये 300 से भी ज्यादा बग फिक्सेस के साथ आया है। इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा एक और रहस्यमयी बदलाव। निओविन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये बदलाव इसके लॉगिन स्क्रीन को रीडाज़ाइन के सवाल पर किया गया है। ये वो है, अपने डेस्कटॉप पर पारदर्शी फलक पर यूजर के फोटो को सामने और बीच में रखता है। ये लॉगिन स्क्रीन पर पिछले परिणाम से कुछ अलग है। इसके पिछले तरीकों पर गौर करें तो यूजर की फोटो को उसके नाम के एक तरफ रख दिया जाता था।    

साथ में होगा ये भी
अब इस नई लॉगिन स्क्रीन पर और ज्यादा गौर करें तो इस build में नया डिफॉल्ट वॉलपेपर भी है। इसको माइक्रोसॉफ्ट ने बीते हफ्ते खोला है। ये नया वॉलपेपर पारंपरिक विंडो के लोगो से तेज चमकदार रोशनी फेंकता है। ये उस टीम के द्वारा बनाया गया है जो कैमरा मैपिंग तकनीक के साथ-साथ धुंध, प्रकाश, लेजर और लेंस फ्लेयर्स के लिए इफेक्ट्स को क्रिएट करते हैं।

डाउनलोड करने में ये आ सकती है दिक्कत
वह लोग जो सक्रीय रूप से build 10158 को डाउनलोड कर रहे हैं, वह इस पर भी गौर करें। ये नया build coded 0x80246017 एरर दे सकता है। ऐसी स्थिति में गाबे कहते हैं कि यूजर को जरूरत पड़ेगी अपने PC को रीबूट करने की। उसके बाद वह नए build को पाने के लिए अपने अपडेट्स को फिर से चेक करें।

यूजर्स से पहले कमर्चारियों पर किया गया टेस्ट
कंपनी की ओर से विंडोज 10 के इस नए build को यूजर्स के लिए रिलीज करने से पहले इसे माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के लिए रिलीज किया गया। अब ये टेस्ट कुछ हफ्ते नहीं तो कुछ दिन तो ले ही लेगी। यहां यूजर्स को एक बात की जानकारी और दी जा रही है कि जो लोग अभी भी Build 10130 को इस्तेमाल कर रहे हैं, वह डायरेक्ट 10159 को अपग्रेड कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk