फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर
जानकारी है कि इन फोनों को कोडनेम भी दिए गए हैं। ये कोडनेम हैं टॉकमैन और सिटीमैन। फिलहाल नए लूमिया फ्लैगशिप को सितंबर में IFA में लॉन्च करने की जानकारी सामने आ रही है। इन फोनों के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lumia 950 या टॉकमैन पर 5.2 इंच का डिस्प्ले 2560 x 1440 पिकसल्स रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है।

ऐसा है फोन पर कैमरा
प्रोसेसर के नाम पर आप इस पर हैक्सा कोर स्नैपड्रैगन ड्रैगन 808 प्रोसेसर की अपेक्षा कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर आपको 3GB की रैम भी मिलेगी। फोन पर कैमरे की बात करें तो इसपर आपको 20 मेगापिकसल्स का रियर कैमरा और 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलेगा। फोन में जान देने के लिए इसपर आपको मिलेगी 3000 mAh की बैट्री।

एक नजर इसपर भी

Model

Microsoft Lumia 950 smartphone

Sim

Dual SIM

Display

5.2 inch WQHD (1440×2560) OLED display

Memory

3GB RAM, 32GB of internal storage with a microSD card slot

Connectivity

USB Type-C

Camera

20MP PureView rear camera, 5MP Wide-angle front facing camera

OS

Iris scanner (infrared) for Windows Hello

CPU

Snapdragon 808, 64-bit Hexa core

GPU

-

Battery

Qi wireless charging 3000mAh Battery

Price

-


ये है USP
इसके बाद बात करें इसके बड़े वर्जन यानी 950 XL या फिर सिटीमैन की। फोन पर आपको 5.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। बड़ी स्क्रीन के साथ इसपर आपको ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3,300mAh की ज्यादा बैट्री भी मिलेगी। दोनों ही फोन सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इनपर इन्फ्रारेड स्कैनर भी दिया गया है, जो डिवाइस को सेकेंड्स में लॉक कर देता है। हालांकि ZTE इस तकनीक को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इसके बावजूद अभी ये बहुत ज्यादा कॉमन नहीं है। इन दोनों ही डिवाइस में USB Type-C का फीचर दिया गया है। वैसे ये भी बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इन सब जानकारियों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

एक नजर इस पर भी

Model

Microsoft Lumia 950 XL

Sim

Dual SIM

Display

5.7 inch WQHD (1440×2560) OLED display

Memory

3 GB RAM, 32GB of internal storage with a microSD card slot

Connectivity

USB Type-C

Camera

20MP PureView rear camera with triple LED flash with Aluminum side buttons, 5MP Wide-angle front facing camera

OS

Microsoft Windows Phone 8.1 with Lumia Denim

CPU

Snapdragon 810, 64-bit Octa core

GPU

-

Battery

Qi wireless charging 3,300 mAh battery

Price

-

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk