इंडियन आर्मी की ओर से पोलो ग्राउण्ड में सैन्य समारोह

स्टंट की प्रस्तुति देकर सेना के जवानों ने दिखायी ताकत

ALLAHABAD: टीवी में आपने कई प्रकार के स्टंट देखे होंगे। सेना के जवानों की क्षमता और उनकी वीरता की कहानियां भी सुनी होगी। लेकिन मंगलवार को नजारा सामने था। जवान के करतब देख हर कोई दातों तले अंगुली दबा रहा था और जवानों का हौसला बढ़ा रहा था। मौका था पोलो ग्राउंड में सेना की ओर से आयोजित सैन्य समारोह: 2017 का। आयोजन पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सब एरिया की ओर से किया गया था।

तालियों से दी सलामी

सेना के जवानों की बहादुरी का शानदार नजारा देखकर हर कोई हैरत में था। जवानों ने बाइक से लेकर घुड़सवारी में शानदार स्टंट पेश किए। उनकी हर एक्टिविटी पर दर्शक दीर्घा से जमकर तालियों की सलामी भी दी गई। सेना के बैंड ने जब समां बांधा तो हर दिल से देशभक्ति हिलोरे लेने लगी। इस बीच सिम्फनी बैंड ने सभी को पुराने गीतों पर झुमाया भी।

हौसला बढ़ाने को आयोजन

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सैन्य समारोह आम पब्लिक और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। इससे जवानों की प्रैक्टिस भी हो जाती है। इस अवसर पर सेना के जीओसी, पीयूपी और एमपी सब एरिया मेजर जनरल एसके सिंह के साथ बड़ी संख्या में सेना के जवान और आम पब्लिक मौजूद रही।