किंग्स इलेवन ने जीता टॉस
ग्रुप बी के इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइडेंट्स ने किंग्स इलेवन के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था. एक समय ट्राइडेंट्स की स्थिति काफी अच्छी थी, क्योंकि किंग्स इलेवन को अंतिम चार ओवरों में 47 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिलर और अक्षर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए दो गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी.

कुछ ऐसा रहा खेल का हाल
मिलर ने 34 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए और दो छक्के लगाए जबकि अक्षर ने सिर्फ नौ गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 31, मनन वोहरा ने 27 रन जोड़े. सहवाग की 25 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है. वोहरा ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. रवि रामपाल ने दो विकेट हासिल किए, लेकिन उन्होंने इसके लिए अच्छी खासी कीमत चुकाते हुए 50 रन दिए. श्रीलंकाई खिलाड़ी जीवन मेंडिस ने इसके उलट चार ओवरों मे 18 रन देकर दो विकेट लिए.

आगे बढ़ते-बढ़ते बढ़ा खेल में रोमांच
इससे पहले, ट्राइडेंट्स ने रेमोन रीफर और दिलशान मुनावीरा के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 174 रन बनाए. मुनावीरा ने 26 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि रीफर ने 42 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके जड़े. किंग्स इलेवन की ओर से परविंदर अवाना ने तीन जबकि थिसिरा परेरा ने दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk