KANPUR : बिधनू थानाक्षेत्र में मंडे को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। आरोपी दंपति के खिलाफ 10 महिलाओं समेत 250 लोगों ने प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

गंगापुर की रहने वाली पीडि़त महिलाओं में रचना तिवारी, रीना द्विवेदी, लक्ष्मी शुक्ला की शिकायत के अनुसार सतबरी निवासी दंपति ने मिलकर श्रम विभाग के नाम से आफिस खोला था। इसमें महिला का पति खुद अपने आप को श्रम विभाग का ऑडीटर बताता था। श्रम विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना, जाबकार्ड समेत अन्य योजनाओं के नाम पर किसी से 80 हजार तो किसी से 50 हजार रुपए लेकर करीब 250 लोगों से लगभग दस लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।