क्या है जानकारी
यूं तो कहा जाता है कि टेनिस चैम्पियन राफेल नडाल को हराना अपने आप में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. इस क्रम में कनाडा के मिलोस राओनिक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. राओनिक ने एक सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करते हुए स्पेन के राफेल नडाल को 4-6,7-6, 7-5 से शिकस्त दे दी. ऐसा करते हुए उन्होंने BNP पैरिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है.

राओनिक की है ये पहली बड़ी जीत
गौर करें कि 24 वर्षीय राओनिक की छह मैचों के दौरान दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी नडाल पर यह पहली और बड़ी जीत है. अब फाइनल में जगह बनाने के लिए राओनिक को सामना करना होगा दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर से. इससे पहले स्विस खिलाड़ी फेडरर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को बेहद आसानी के साथ 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया. दूसरी ओर सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अब चौथी वरीय ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा.
 
सेरेना ने लिया अपना नाम वापस
वहीं बात करें महिला वर्ग की तो, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के बाद सेमीफाइनल से अपना नाम अब वापस ले लिया है. ऐसे में अब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला येलेना जांकोविक व सिमोना हालेप के बीच होगा. सेरेना के खेल से हटने पर उनके प्रशंसकों में गहरी निराशा है. उनके प्रशंसकों के 14 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट में अमेरिकी खिलाड़ी को खिताब जीतते देखने का सपना अब चकनाचूर हो गया है. गौरतलब है कि खिताब से महज दो कदम दूर शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना ने सेमीफाइनल से पहले घुटने में दर्द की शिकायत की थी. उसके बाद इन्होंने मैच से हटने का फैसला ले लिया.

सिमोना को मिला खिताबी भिड़ंत का टिकट  
इतना ही नहीं सेरेना के इस कदम से रोमानिया की सिमोना को तोहफे में खिताबी भिड़ंत का टिकट मिल गया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया की जांकोविक ने सबिने लिसिस्की को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-1 से मात दे कर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk