क्त्रड्डठ्ठष्द्धद्ब : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जनता दरबार सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाने का बेहतर माध्यम है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। सरकार की भी कोशिश है कि जनता दरबार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिकायतें दूर की जा सके। इस मौके पर खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि लोगों की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। बुधवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार में दोनों मंत्री आम लोगों की समस्यायें सुन रहे थे। इस दौरान 115 फरियादियों ने अपनी परेशानी बताई। अधिकतर मामले जमीन विवाद, पेंशन, पारिवारिक, स्वास्थ्य और रोजगार दिलाने से संबंधित थे।

कोर्स के नाम पर ठगी

रांची के पुंदाग स्थित एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने नीलकंठ सिंह मुंडा के समक्ष संस्थान पर कोर्स के नाम पर ठगी और फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की। इसपर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निदेश दिया।

शिकायत और उसपर कार्रवाई

शिकायत : लोहरदगा, नगड़ी और डोरंडा से आए दिव्यांगों ने आवास और रोजगार की मांग रखी।

एक्शन - बाउरी ने दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर नियमानुसार सुविधा मुहैया कराने का दिया आश्वासन

शिकायत : अनगडा निवासी मुश्तफा अंसारी ने नक्सलियों से मिल रही धमकी की वजह से सुरक्षा की मांग की।

एक्शन : श्री बाउरी ने पुलिस महानिदेशक को जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया।

शिकायत: डाल्टनगंज निवासी मालती देवी ने भी पूर्व नक्सली की पत्‍‌नी सह वर्तमान मुखिया सोना कुंवर पर जमीन कब्जा कर लेने का आरोप लगाया

एक्शन : अंचल अधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु निदेश दिया।

शिकायत : राहे निवासी जानकी रानी महतो ने अपने गुमशुदा पति दिलेश्वर महतो को तलाशने की गुहार लगाई।

एक्शन: मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने हेतु लिखित निदेश दिया।

शिकायत : कोडरमा स्थित रामगोविंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज द्वारा जबरन प्रमाण पत्र रखने की शिकायत की।

एक्शन- बाउरी ने शिक्षा विभाग को मामले की जांच हेतु लिखित निदेश दिया।