कुछ ऐसे घूमा समय का पहिया

28/08/11- अन्ना हजारे ने अनशन तोड़ा

10:21 : 288 घंटे और 19 मिनट चला अन्ना का अनशन

10:20 : रामलीला मैदान में मौजूद हर चेहरे पर खुशी की झलक

10:20 : 12 दिन बाद अन्ना ने तोड़ा अनशन

10:20 : अन्ना हजारे का 16वां अनशन खत्म

10:19 : अन्ना ने बच्ची के हाथों जूस पीकर तोड़ा अनशन

10:17 : केजरीवाल ने लोगों को रिश्वत न लेने और न देने की शपथ दिलाई

9:58 :
आप के कारण इतनी बड़ी जीत मिली, आपको बधाई: केजरीवाल

9:58 : केजरीवाल ने कहा, हम सबसे ज्यादा अन्ना समर्थकों के शुक्रगुजार हैं.

9:57 : हम सारी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के शुक्रगुजार हैं.

9:57 : केजरीवाल ने कहा हम प्रधानमंत्री और संसद के शुक्रगुजार हैं.

9:56 : केजरीवाल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

9:55 : लोग अपनी आंखों से अन्ना को अनशन खत्म करते देखना चाहते हैं.

9:55 : अन्ना समर्थकों का हुजूम रामलीला मैदान में उमड़ पड़ा है.

9:53 : कुछ ही देर में अन्ना अनशन खत्म करने वाले हैं.

9:53 : दिल्ली के सुंदर नगर की रहने वाली पांच साल की सिमरन अन्ना को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराएगी

9:50 : रामलीला मैदान में गूंज रहा है, अन्ना तुन संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं. अन्ना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं.

9:36 : अन्ना मंच पर आए, उन्होंने वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगवाए

27/08/11- दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का अनशन शुक्रवार को बारहवें दिन में प्रवेश कर गया है. आज संसद में जन लोकपाल पर चर्चा चल रही है. इसके लिये 7 घंटे का टाइम एलाट किया गया है.

19:10: अन्ना रविवार सुबह 10 बजे अपना अनशन तोड़ेंगे.

05:26 : सरकार प्रस्ताव लाने पर तैयार हो गई है और अब प्रशांत भूषण को नॉर्थ ब्लॉक बुलाया गया है. वायस वोटिंग के जरिये होगी वोटिंग. अन्ना टीम है राजी.

0445: आमिर खान पिछले 45 मिनट से अन्ना के बगल में बैठे हुए है. बीच बीच में वह अन्ना के साथ बातचीत कर रहे हैं.

04:42 :
आईआईटी छात्रों का राहुल के घर के सामने प्रदर्शन.

04:20 : बीजेपी अन्ना की तीनों मांगो के साथ है और अगर वोटिंग होती है तो बीजेपी इसे पूरा सपोर्ट करेगी. सरकार अन्ना टीम और देश को भरमा रही है. - सुषमा स्वराज

04:06 :  आमिर खान ने अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की.

04:01
: आमिर खान अन्ना के समर्थन में रामलीला मैदान पहुंचे. कहा कि उन्होने जन लोकपाल बिल पढ़ा है और दूसरे बिलों से उसके अन्तर को भी समझा है और वे इसका सपोर्ट करते हैं. 

03:15: टीम अन्ना से नहीं मिले सलमान खुर्शीद, अन्ना नहीं खत्म करेंगे अनशन.

01:55: सरकार जन लोकपाल के मसौदे पर सहमत हो गई है. प्रशांत भूषण, मेधा पाटकर, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल संसद पहुंचे. अन्ना की जीत हुई.

12:57: ब्यूरोक्रेसी को भी सुधारने की जरूरत है और इसके लिये जरूरत हुई तो ज्यूडीशिअल एकाउन्टेबिलिटी बिल को और मजबूत करेंगे- संदीप दीक्षित. 

12:56: लोअर ब्यूरोक्रेसी की बात पर कांग्रेस सहमत है पर इसपर थोड़ा समय देने की आवश्यकता है. इसका इमप्लीमेंटेशन कैसे हो इसपर अभी विचार बनाना होगा- संदीप दीक्षित

12: 45:  राज्यसभा में अरूण जेटली ने सरकार के भ्रष्टाचार पर बात रखी. कहा कि आम आदमी लोअर लेवल के करप्शन से परेशान है.

12: 44:
कांग्रेस की ओर से लोकसभा में संदीप दीक्षित बोल रहे हैं.

12:33:
  सुषमा स्वराज ने एनडीए की ओर से जनलोकपाल पर अपनी सहमति दर्ज कराई.

12.15: अन्ना मंच पर आये और तीन बार 'भारत माता की जय' के नारे लगाये. फिर वे मंच के पीछे चले गये. इससे कयास लग रहे हैं कि अन्ना की तबियत ठीक नहीं है.

प्रणब मुखर्जी ने आज को लोकपाल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि अन्ना हजारे ने जो मुद्दे उठाये हैं वे इंपार्टेन्ट हैं हैं, जिन पर संसद में सीरिअस डिस्कशन्स  की जरूरत है.

26/08/11- दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का अनशन शुक्रवार को ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर गया है.

6:00:
मंच पर  ओमपुरी आए
5:55:
कल का दिन निर्णायक होगा- किरण बेदी

5:25: अन्ना हजारे के पत्र के बाद प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई. बैठक में सलमान खुर्शीद, पवन बंसल और कपिल सिब्बल भी मौजूद हैं.

5:23 : अन्ना हजारे के अनशन का 11वां दिन. 247 घंटे बीत चुके हैं.

5:21 : अन्ना हजारे के पत्र के बाद प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई. बैठक में सलमान खुर्शीद, पवन बंसल और कपिल सिब्बल भी मौजूद हैं.

5:19 : अन्ना हजारे से मिलने गोपीनाथ मुंडे और अनंत कुमार रामलीला मैदान पहुंचे.

5:17 : राहुल गांधी के आवास के बाहर अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन. कई गिरफ्तार.


4:10 : हम संशोधन के साथ लोकपाल के पक्ष में -सुषमा स्वराज

4:09 : सरकार ने विपक्ष से संपर्क नहीं किया-सुषमा स्वराज

4:08 : अनशन तुड़वाने पर सरकार गंभीर नहीं-सुषमा स्वराज

2:42: अब लोकपाल पर कल हो सकती है चर्चा - पवन बंसल

2:34: लोकसभा 3.30 बजे तक के लिए स्थगित

2:05: पीएम ऑफिस में अन्ना मसले पर बैठक

1:59:
अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचे. लोगों को कर रहे हैं संबोधित.

12:30 :
केज़रीवाल ने अन्ना की चिट्ठी प्रधानमंत्री को सौंपी

12:06 : लोकसभा में हंगामा

12:06 : भ्रष्टाचार हटाना आसान नहीं है-राहुल गांधी

12:06 : भ्रष्टाचार मिटने पर ही गरीबी खत्म होगी-राहुल गांधी

12:05 : प्रभावी कानून की जरुरत है-राहुल गांधी

12:04 : लोकपाल पर राहुल गांधी बोल रहे हैं

12:04 : लोकसभा में राहुल गांधी बोल रहे हैं

12:03 : प्रियंका गांधी भी संसद पहुंची


11:43 : अन्ना मसले पर बोलेंगे राहुल गांधी

11:43 :
आज संसद में बोलेंगे राहुल गांधी

11:37 : मजबूत गणतंत्र के लिए धर्मयुद्ध-किरण बेदी

11:36 : पुलिस का हम धन्यवाद करते हैं-किरण बेदी

11:36 : पुलिस ने अभी तक बहुत धीरज रखा है-किरण बेदी

11:35 : शांतिप्रिय प्रदर्शन में पुलिस ने सहयोग किया है-किरण बेदी

11:35 : अनशन स्थल पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई

11:33 : आज रात से हमारे वालिंटियर्स सुरक्षा में अनशन स्थल पर रहेंगे-किरण बेदी

11:27 : धरना जारी रहेगा-किरण बेदी

11:26 : दुआयें करते रहिए-किरण बेदी

11:26 : हम जीत के करीब हैं-किरण बेदी

11:26 : मांग पूरी होने पर ही अनशन खत्म होगा-किरण बेदी

11:25 : किरण बेदी अनशन स्थल के मंच पर आयीं

11:23 : सीपीएम ऑफिस में मुलाकात

11:22 : प्रशांत भूषण की सीपीआई एम के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात

11:11 : प्रधानमंत्री को सौंपेंगे चिट्ठी

11:11 : अन्ना की चिट्ठी लेकर हुए रवाना

11:11 : केज़रीवाल प्रधानमंत्री से मिलने रवाना

11:05 : कांग्रेस के जगदंबिका पाल, संजय निरुपम और अनु टंडन ने 193 के तहत नोटिस दिया.

10:58 :
जनलोकपाल पर चर्चा के लिए कांग्रेस के 3 सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया: सूत्र

10:56 :
बैठक में पवन बंसल, हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, प्रणब मुखर्जी और संदीप दीक्षित शामिल हैं.

10:56 :
अन्ना मामले पर संसद भवन में बैठक हो रही है


10:24 : अनशन स्थल पर अन्ना समर्थकों की भारी भीड़

10:23 :
डाक्टरों ने अन्ना की हालत स्थिर बताई है

10:23 :
ब्लड टेस्ट कर लिया गया है शाम को रिपोर्ट आएगी

10:22 : अन्ना का वज़न 7 किलो कम हुआ है

10:19 : रिपोर्ट में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था तोड़ने की बात कही है

10:19 : रामलीला मैदान पर गुरुवार की रात हुए हंगामें पर दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी

10:15 : अभी तक तय नहीं चर्चा का समय. नोटिस मिलने पर चर्चा संभव: संसदीय कार्य मंत्री

10:13 : बिल पर चर्चा का नोटिस नहीं: संसदीय कार्य मंत्री

9:27 : अन्ना लिखित आश्वासन दें कि संसद में बिल पर बहस के बाद अन्ना अपना आंदोलन वापस ले लेंगे: सूत्र

9:26 : सरकार ने अन्ना से लिखित आश्वासन मांगा.

9:25 : डॉक्टरों के अनुसार अभी अन्ना का स्वास्थ्य ठीक है.

9:20 : अन्ना का मंच पर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.

9:19 : अन्ना का 7 किलोग्राम वजन कम हुआ.

9:19 : मंच पर डॉक्टरों की टीम पहुंची.

8:54 : राहुल गांधी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

8:54 : राहुल गांधी और प्रधानमंत्री की होगी मुलाकात

8:51 : सरकार नियम 184 के तहत संसद में अन्ना हजारे की मांगों पर चर्चा कराएगी

8:51 : अन्ना हजारे की शर्तों से संबंधित सभी ड्राफ्टों पर शुक्रवार को ही संसद में चर्चा होगी

8:11 : अन्ना समर्थक अलग-अलग रूप धारण करके उनका समर्थन कर रहे हैं.

8:09 : संभावना की जा रही है आज अन्ना का अनशन खत्म हो सकता है.

8:09 : टीम अन्ना ने सुबह बैठक की. रात की उपद्रवी घटना पर चिंता जताई.

8:07 : अन्ना अपने समर्थकों को लगातार हिंसा नहीं करने का आह्वान करते रहे हैं.

8:06 : रामलीला मैदान के गेट पर उपद्रव करते असामाजिक तत्व. ये अन्ना समर्थक नहीं हो सकते.

8:06 : अन्ना के नाम की टोपी लगाकर अन्ना को बदनाम करने की कोशिश करते हुए बाइकर्स.

8:05 : इंडिया गेट पर बाइकर्स गैंग ने उपद्रव किया.

8:03 : रामलीला मैदान में लोगों के उत्साह में 11वें दिन भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है.

8:01 : अन्ना के अनशन का आज 11वां दिन है उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है.

6:06 : रामलीला मैदान के वीआईपी गेट पर देर रात अन्ना समर्थक बनकर कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया तथा पुलिस से भी भिड़े.
अनशन के दसवें दिन सरकार और अन्ना टीम के बीच कई दौर की वार्ता हुई.

25/08/11 गुरुवार को अन्ना के अनशन का 10वां दिन है. उधर, अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वरिष्ठ मंत्री कपिल सिब्बल और पी. चिदम्बरम सरकार व अन्ना के प्रतिनिधियों के बीच होने वाली बातचीत के सख्त खिलाफ हैं. इससे प्रभावी लोकपाल की मांग के मुद्दे पर बातचीत प्रभावित हुई है.

5:36: भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि जनलोकपाल ड्राफ्ट के आधार पर चर्चा हो

5:08 : अरविन्द केजरीवाल की अपील, प्रधानमंत्री आवास पर जाकर करो धरना. प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगाना गलत. मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं.

मीडिया को भी नहीं इजाजत

4:49 : गांव से लेकर मंत्रालय तक सारे अधिकारियों को लोकपाल में लाने पर अन्ना अड़े

4:48 : अन्ना - हमने तीन सुझाव दिए हैं. अगर मेरे जवाब पर सबकी सहमति होती है तो अनशन छोड़ने पर सोचूंगा

4:48 : हमने संदेश में साफ कहा है कि अगर जनलोकपाल लाना चाहते हैं तो कल से संसद में चर्चा शुरू कर दो

4:47 : विलासराव देशमुख से संदेश भेज दिया है.. कि अगर पीएम को स्वास्थ्य की चिंता है तो उन्हें दस दिन क्यों लग गए..छह महीने से ये बात हो रही है.. असल में ये चिंता इन लोगों को लगी है. एयरकंडीशन में बैठने वालों को चिंता है. उन्होंने कहा कि यदि मामले में कोई सहमति नहीं बनती है तो वह देशभर के अन्ना समर्थकों से शनिवार से 'दिल्ली चलो' अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हैं.

4:44: मंच पर आए अन्ना, लोगों कर रहे हैं संबोधित

3:50 : 7 RCR पर लोग जुटने लगे हैं

3:49 : PM आवास को घेरने के लिए लोगों का जुटना शुरु

3:35 :
विलासराव ने अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की

3:34 :
अन्ना से मिले विलासराव देशमुख

3:00: खान मार्केट और जोरबाग स्टेशन बंद कराए गए

2:53 : तीन बजे के बाद इंट्री बंद करने का आदेश, घेराव का समय पांच बजे

2:52 : पीएम आवास के घेराव को विफल करने के लिए चार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बंद रहेगी

1:50: टीम अन्ना के कोर कमेटी की बैठक दोपहर ढाई बजे.  पीएम के प्रस्ताव पर चर्चा

1:10: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना हजारे पर दिए अपने बयान पर माफी मांगी.

12:26 : सुषमा स्वराज ने अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की

12:20 : मेरी संपत्ति की जांच करा सकते हैं-प्रधानमंत्री

12:17 : मैं भ्रष्टाचार में शामिल नहीं-प्रधानमंत्री

12:17 : देश का दुनिया में नाम हुआ-प्रधानमंत्री

12:16 : भ्रष्टाचार पर राज्य सरकारें भी लड़ें-प्रधानमंत्री

12:16 : देश को दिवालिया होने से बचाया-प्रधानमंत्री

12:14 : लोकपाल पर आम सहमति जरुरी-प्रधानमंत्री

12:13 : हमारी भ्रष्टाचार मिटाने की कोशिश -प्रधानमंत्री

12:12 : देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है-प्रधानमंत्री

12:12 : मुझ पर कई आरोप लगे -प्रधानमंत्री

12:11 : मैंने मन से देश की सेवा की -प्रधानमंत्री

12:12:  प्रधानमंत्री लोकसभा में भ्रष्टाचार पर हुए बहस का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार करप्शन को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. पीएम ने कहा कि उन्होंने अपने पद का कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया है.

11:40: अन्ना ने कहा, केवल साढे छह किलो वजन कम हुआ है, कोई परेशानी नहीं है.

11:39 : अन्ना हजारे मंच पर आए और लोगों को संबोधित किया.

11:10: लोकसभा में अन्ना मसले पर हंगामा. कार्यावाही 11:30 तक स्थगित.

10:28 : अन्ना के अनशन को लेकर हो रही है चर्चा

10:27 : आगे की रणनीति पर हो रही है चर्चा

10:25 :
बैठक मे राहुल गांधी भी मौजूद

10:25 :
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी

24/08/11 एक मज़बूत लोकपाल बिल की मांग कर रहे अन्ना हज़ारे का अनशन नौवें दिन भी जारी है लेकिन सुलह की कोशिशें भी तेज़ हो गई हैं. उधर, अन्ना की तबीयत बिगड़ने लगी हैं

7.30 अरविन्द केजरीवाल ने कहा कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार.

6:13: सर्वदलीय बैठक खत्म. मनोहर जोशी ने कहा कि बैठक में सहमति नहीं दिखी.

5:18: अन्ना हजारे ने समर्थकों से कहा कि मेरे अनशन को नौ दिन हो गए, मैं नौ दिन और ऐसे ही बैठे रह सकता हूं.

5:17: अन्ना हजारे ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे, देश को फिर से बनाएंगे.

4:50: अन्ना हजारे और उनका गिरता स्वास्थ्य हम सभी के लिए चिंता का विषय है : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.

3:33 : पीएम आवास के बाहर प्रदर्शन

3:25 : कुछ ही देर में शुरु होगी सर्वदलीय बैठक

3:24 : प्रधानमंत्री आवास के बाहर अन्ना समर्थकों का प्रदर्शन

3:24 :
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो अन्ना के साथ हैं

3:23 :
सत्य़व्रत चतुर्वेदी ने कहा कि 'जो चल रहा है वो गलत है और लोकतंत्र के लिए घातक'

3:22 :
सलमान खुर्शीद, प्रणव मुखर्जी सर्वदलीय बैठक में पहुंचे

3:20 :
सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम लोग बातचीत का माहौल बना रहे थे

2:53 : योग गुरु स्वामी रामदेव आज रामलीला मैदान पहुंचे.

2:45 : उन्होंने कहा, कोई ड्राफ्ट तैयार नहीं किया गया है.

2:45 : बातचीत चल रही है बीच का रास्ता निकाला जा रहा है: सलमान खुर्शीद

2:37 : सरकार ऑल पार्टी मीटिंग में अपना पक्ष रखेगी

2:37 : सरकार को ऑल पार्टी मीटिंग के लिए इनपुट मिल गया है

2:36 : ना सरकार झुकने को तैयार है और ना ही टीम अन्ना

2:34 : सरकार और टीम अन्ना के बीच गतिरोध जारी है

1:32 : फिलहाल कोई हल नहीं निकला है अबतक

1:32 :
टीम अन्ना ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही है लेकिन और बातचीत की जरुरत है

1:30 : प्रशांत भूषण मीडिया से इस बैठक पर बातचीत करेंगे

1:29 : केजरीवाल ने कहा कि और बातचीत की जरुरत है

1:29 : केजरीवाल ने कहा कि कोई हल नहीं निकला है

 1:28 : दूसरे दौर की बातचीत खत्म

12:50 : अरुण जेटली ने कहा, जनता का सरकार पर से विश्वास खत्म हो रहा है.

12:48 : राज्यसभा में भ्रष्टाचार मुद्दे पर बहस

12:47 : सलमान खुर्शीद ने कहा, अन्ना का अनशन खत्म कराना फिलहाल बिल पारित करने से ज्यादा जरूरी.

12:44 : उन्होंने कहा, इसे पारित न करने की सरकार के पास कोई वजह नहीं.

12:44 : किरण बेदी ने कहा, जनलोकपाल बिल से प्रत्येक भारतीय का हित जुड़ा हुआ है.

12:42 : रांची में आज बड़ी संख्या में अन्ना समर्थकों नें जुलूस निकाला.

12:36 : इंदौर में अन्ना के समर्थन में कॉलेज छात्राओं ने रैली निकाली.

12:30 : अन्ना टीम उन बिन्दुओं के समाधान के लिए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर रही है जिन पर सहमति नहीं बन पाई है.

12:24 : सलमान खुर्शीद के घर बैठक, टीम अन्ना मौजूद

12:11 : उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सर्वदलीय बैठक में उठाएंगे.

12:08 : लालू ने कहा कि अन्ना की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में उन पर दबाव डालना ठीक नहीं होगा.

12:05 : लालू यादव ने कहा, सरकार को अन्ना पर दबाव नहीं डालना चाहिए.

11:56 : ठाकरे ने अन्ना को भेजा पत्र. कहा, देश को आपकी जरूरत. शिवसेना आपके साथ है.

11:55 : बाला साहब ठाकरे अन्ना हजारे के समर्थन में आए.

11:37 : विलासराव देशमुख ने कहा कि मैंने कल प्रधानमंत्री से मुलाकात की. अन्ना को लेकर सभी चिंतित हैं.

12.36:  सलमान खुर्शीद के घर बैठक, टीम अन्ना मौजूद

11:32 : संसद भवन में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और सांसद संदीप दीक्षित के बीच आपात बैठक शुरू

11:25 : बैठक के बाद फाइनल हुए ड्राफ्ट को आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में पेश किया जाएगा.

11:24 : इस ड्राफ्ट को लेकर सरकारी पक्ष और अन्ना एंड टीम की बैठक होगी.

11:23 : संदीप दीक्षित ने टीम अन्ना की मांगों को ध्यान में रखते हुए लोकपाल बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया है.

11:21 : यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं इस्तीफा देना चाहता हूं.

11:21 : भाजपा संसदीय दल की बैठक में यशवंत सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

11:19 : उन्होंने कहा कि अन्ना की तबीयत कल से आज काफी बेहतर है.

11:17 : श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह किसी भी वक्त देश को अच्छी खबर दे सकते हैं.

10.55:  मंच पर आए अन्ना. जनता को कर रहे हैं संबोधित.

9:40 : भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू. बैठक में अन्ना मामले पर होगी चर्चा.

9:30 : अन्ना के स्वास्थ्य के बारे में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री से बात की.

9:15 : वरुण गांधी रामलीला मैदान में आम लोगों के साथ बैठकर अन्ना की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

9:14 : डॉक्टरों ने अन्ना को ड्रिप चढ़ाने की बात कही थी लेकिन अन्ना ने इनकार कर दिया था.

9:04 : अन्ना का वजन और कम हुआ और अब उनका वजन 66.2 किलोग्राम है.

9:03 : अन्ना का ब्लड प्रेशर 145/86 और पल्स रेट 82 है.

9.00- आज सुबह अन्ना का मेडिकल चेकअप किया गया.

23/08/2011 अन्ना का अनशन मंगलवार को आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है. अन्ना की सेहत गिरती जा रही है परन्तु उनके जोश में कमी नहीं आई है, और यही हाल उनके समर्थकों का भी है.

7.45 प्रणव मुखर्जी और टीम अन्ना की बैठक जारी 

4.00-
अरविंद केजरीवाल और सलमान खुर्शीद की मुलाकात नहीं बनी बात

3.45- संजय राउत अन्ना से मिलने पहुंचे.

3.30- भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने कहा कि मामले से ''मूर्खतापूर्ण" तरीके से निपटने के कारण गतिरोध बना हुआ है.
 
3.10- हजारे समर्थकों ने कलमाड़ी के घर के बाहर किया प्रदर्शन

3.00- अन्ना मुददे पर कपिल सिब्बल के घर पर शाम 5 बजे बैठक होगी. बैठक में भय्यूजी महाराज और विलासराव देशमुख हिस्सा लेंगे.

2.00- सोनिया गांधी न्यूयार्क के अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें अन्ना मामले की पल-पल की जानकारी दी जा रही है

1.45- बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

1.30- कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बड़ा ही महत्वपूर्ण बिल है. इस पर संयम बरतने की जरूरत है.

1.00- दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है. शीला दीक्षित ने कहा कि बातचीत से रास्ता निकल सकता है.

12.00- अन्ना का संबोधन

12.00- अन्ना हजारे मंच पर आए.

सुबह 11.12-लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

सुबह 11.00- लोकसभा औऱ राज्यसभा की कार्यवाही शुरु. दोनों सदनों में हंगामा.

सुबह 11.05- हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित.

सुबह 11.05-लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का बयान.

सुबह 10.00- अन्ना का वजन 5.6 किलोग्राम कम हो चुका है.  अन्ना की सेहत पर गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है. वह डॉक्टरों की टीम से लगातार संपर्क में है. सोर्सेज के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अन्ना मुद्दे पर संसद में आज बयान नहीं देंगे.

सुबह 10.50- महत्वपूर्ण पदों पर आसीन मंत्रियों के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पी. चिदंबरम के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

22/08/2011 अन्ना का अनशन 7वें दिन जारी, मनाने की कोशिशें तेज

6.30- मनमोहन सरकार ने टीम अन्ना से बातचीत करने के लिए प्रणब मुखर्जी और पी चिदंबरम को नियुक्त किया है.

6.00- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास सांसदों-विधायकों के फोन आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है, कोई फर्जी ट्वीट कर रहा है.

12.00  पीएम मनमोहन सिंह ने कोलकाता में कहा कि वह लोकपाल के किसी भी संस्करण पर बातचीत के लिए तैयार हैं.

सुबह 9.00- हेल्थ बुलेटिन जारी. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनका वजन 5 किलो कम गया है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके ब्लड और यूरीन में कीटोन आने शुरू हो गए हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अन्ना को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. वह पूरी तरह से सामान्य हैं.

21/08/2011 अन्ना के अनशन का छठा  दिन

शाम 5.00- इंडिया गेट के सामने इकट्ठा हुए हजारों लोग. रामलीला मैदान तक निकलेगी रैली.

शाम 5.15- मुंबई में भी निकली रैली. अन्ना के समर्थन में सड़क पर उतरे हजारों लोग.

प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन रविवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा. ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उनके साथ हजारों समर्थक डटे हुए हैं.
रामलीला मैदान में अनुमान के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10,000 समर्थक मौजूद थे जो अन्ना के समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रहे थे. आयोजकों की ओर से रविवार सुबह बिस्किट, ब्रेड पकौड़े, पेटिस और कई तरह की चीजें बांटी गईं. समर्थकों के बीच समाचार पत्र भी बांटे गए.

20/08/2011 अन्ना के अनशन का पांचवा दिन

7.00 बजे केन्द्रीय मंञी वी. नारायणसामी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का बयान सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है. 

6.00 बजे लालू प्रसाद यादव और अमर सिंह लोकपाल बनाने वाली सटैंडिंग कमेटी में, अन्ना ने कहा कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. केजरीवाल के मुताबिक टीम अन्ना व्यवस्था परितर्वन की लडाई लड रही है.

4.00 बजे प्रशांत भूषण ने स्वीकारा कि अरुणा राय के साथ मतभेद हैं. किरन बेदी ने कहा कि लोगों की राय मांगने के लिए जारी सरकारी विज्ञज्ञपन भ्रमित करने वाला.

2.00 बजे रामलीला मैदान में हजारों की भीड जन लोकपाल के समर्थन में नारे लगा रही है. एक्टर व सिंगर मनोज तिवारी भी जन लोकपाल के समर्थन में रामलीला मैदान पहुंचे.

12.00 अरविन्द केजरीवाल ने कहा सरकारी लोकपाल बिल खारिज हो.

11.00 अनशन के दौरान एक बेहोश

10.00 बजे स्टैंडिंग कमेटी ने बिल पर सुझाव मांगे

19/08/2011 अन्ना के अनशन का चौथा दिन

6.00 पूर्वी दिल्ली से कांग्रेसी सांसद संदीप दीक्षित ने कहा अन्ना की अरेस्ट गलत थी, सरकार ने गलती मान ली है. वहीं बीजेपी एमपी वरुण गांधी पार्लियामेंट में जन लोकपाल पर प्राइवेट बिल पेश करेंगे.

4.15 बजे सरकार नहीं करेगी बात

2.15 रामलीला मैदान पहुंचे अन्ना हजारे कहा जन लोकपाल बिल बनवाकर रहेंगे. 

2.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर अन्ना हजारे ने पुष्प अर्पित किए. रामघाट से इंडिया गेट और वहां से रामलीला मैदान पहुंचेंगे.

1.28 बजे राजघाट पहुंचे अन्ना.

1.00 बजे मायापुरी चौक पहुंचे अन्ना.

12.30 बजे ट्रक पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अन्ना हजारे के साथ. तिहाड से मायापुरी चौक की दूरी तीन किमी, अभी भी एक किमी का सफर तय करना बाकी.  

12.23 बारिश थमी, दिल्ल्ी की सडकों पर अभूतपूर्व नजारा.  

12.15 20-25 मिनट में मायापुरी चौक पहुंचेंगे अन्ना.

12.00 बजे दिल्ली में भारी बारिश, खुले ट्रक पर सवार हैं अन्ना. 77 घंटे तक तिहाड में रहे अन्ना.

11.50 बजे अन्ना राजघाट के िलए निकले. 10 हजार लोग जुलूस में शामिल.

11.40 बजे अन्ना जेल से बाहर आए लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अन्ना रहे न रहें मशाल जलती रहेगी.

11.30 तिहाड जेल के बाहर लोग अन्ना के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं रामलीला मैदान में भी हजारों लोग जमा हैं. 

10.00 बजे अन्ना 11 बजे तिहाड से बाहर निकलेंगे. बाहर िनकलने के बाद जेल के बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. मायापुरी तक जुलूस और वहां से राजघाट पहुंचेंगे अन्ना. वह खुली जीप में होंगे.

18/08/11 अन्ना के अनशन का तीसरा दिन

7.00 बजे सरकार अन्ना से बात करेगी, महाराष्ट्र के एक एनजीओ के जरिए होगी बात.

5.30 बजे दिल्ली पुलिस को दिए हलफनामे पर अरविन्द केजरीवाल के सिग्नेचर नहीं. अन्ना हजारे, किरन बेदी, शांतिभूषण और प्रशांत भूषण ने किए साइन.

12.00 बजे अरविन्द केजरीवाल के मुताबिक अन्ना हजारे शुक्रवार सुबह 7 बजे तिहाड से बाहर आएंगे.

11.00 बजे अन्ना हजारे तीन बजे तिहाड जेल से बाहर आएंगे. वहां से उनके सीधे रामलीला मैदान जाने की उम्मीद है. जहां वह अपना अनशन शुरू करेंगे.

10 बजे रामलीला मैदान में होगा अनशन. 15 दिन की अनुमति जो 15 दिन के लिए और बढाई जा सकती है. एमसीडी 12 बजे तक आधा मैदान तैयार करके अन्ना की टीम को सौंप देगी. मैदान तैयार होने पर जाएंगे अन्ना. बिना शर्त होगा अनशन, अन्ना की तरफ से लोगों को बधाई.

17/08/2011 अन्ना के अनशन का दूसरा िदन

8.00 बजे जेल एडमिनिस्ट्रेशन का दावा अन्ना की तबियत ठीक, रुटीन मेडिकल जांच की गई. अनशन के लिए दिनों पर दिल्ली पुलिस और टीम अनना के बीच असहमति.

7.30 बजे अन्ना की मेडिकल जांच. टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई ने सदस्यों के बीच किसी तरह के मतभेद की बात से इनकार किया.

7.00 बजे अन्ना पर होम मिनिस्ट्री की मीटिंग जारी. पी. चिदम्बरम ने पार्लियामेंट में बहस के दौरान कहा कि अन्ना को हिरासत में िलया जाना गैरकानूनी नहीं है. तिहाड में ही रात बिता सकते हैं अन्ना. इंडिया गेट से जंतर मंतर तक मार्च में लोगों का हुजूम उमडा.

6.10 बजे किरन बेदी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों आप िजस गेट पर खडे हैं वहां से अन्ना बाहर नहीं आएंगे. अन्ना शाम तक बाहर नहीं आएंगे. रामलीला मैदान में अनशन होगा. अभी सरकार के साथ बातचीत जारी है. सीनियर पुलिस अफसर मिलने पहुंचे. हमने तीस दिन मांगे हैं. गेट नंबर तीन खाली कर दें. यह अन्ना की अपील है जिससे कि कैदियों को परेशानी न उठानी पडे.  

6.00 बजे सिविल सोसाइटी और जेल एडमिनिस्ट्रेशन की तिहाड जेल में ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस. 

5.30 बजे संसद में कपिल सिब्बल का बयान अन्ना की मांग असंवैधानिक. इंडिया गेट से अन्ना के समर्थन में मार्च शुरू. बातचीत में गतिरोध अन्ना के बाहर आने पर संशय. 

4.30 बजे तिहाड से रामलीला मैदान जाएंगे अन्ना. छह में से पांच शर्तें मानी गईं.

4.25 बजे मायावती अन्ना के आंदोलन के समर्थन में. लालू ने कहा, संसद का अपमान बर्दाश्त नहीं. इंडिया गेट से जंतर मंतर तक मार्च के लिए हजारों की संख्या में लोग इंडिया गेट पर जुटे.

3.20 बजे इंडिया अंगेस्ट करप्शन की ओर से जारी बयान में कहा गया अन्ना के जल्द बाहर आने की संभावना नहीं, सरकार से कोई बातचीत नहीं सिर्फ दिल्ली पुलिस से बात हो रही है.

3.00 बजे टीम अन्ना तिहाड से बाहर निकली, पुलिस 7 दिन तक अनशन की इजाजत देने को तैयार, आमरण अनशन की इजाजत नहीं. अन्ना ने कहा शर्त नहीं हटाई तो बाहर नहीं आएंगे. शाम 4 बजे इंडिया गेट से मार्च की तैयारी.

2.00 दिल्ली पुलिस ने की रामलीला मैदान में अनशन करने देने की पेशकश, प्राइम मिनिस्टर देंगे संसद में अन्ना पर बहस का जवाब

12.30 बजे स्वामी अग्निवेश का बयान दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अन्ना को बिना शर्त रिहा किया जा रहा है. वहां से उनके जेपी पार्क जाने की उम्मीद. डीजी िहाड का कहना है कि अन्ना को जेल में रुकने की इजाजत नहीं है. उन्हें बाहर जाना होगा.

11.15 प्राइम मिनिस्टर ने पार्लियामेंट में अन्ना की अरेस्ट को सही ठहराया 

11.00 अन्ना के अनशन पर लोकसभा में प्राइम मिनिस्टर का बयान. 

10.00 बजे जेल में अन्ना का अनशन जारी, कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक शुरू

16/08/2011 अन्ना के अनशन का पहला दिन

10.00 बजे अन्ना ने कहा जेपी पार्क में बिना शर्त अनशन की इजाजत दे सरकार

9.30 बजे अन्ना हजारे तिहाड से रिहा होने को तैयार नहीं, सरकार की शर्त मानने से इनकार किया. जेल प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा.

7.50 बजे अन्ना रिहा होंगे, रिलीज वारंट तिहाड भेजा गया

7.00 बजे मुंबई में 700 लोग अरेस्ट

6.40 बजे नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कपिल सिब्बल को काले झ्ंडे दिखाए गए

6.30 बजे किरन बेदी और शांतभूषण रिहा

6.00 बजे प्रगति मैदान में युवाओं की भारी भीड, पुलिस मूक दर्शक बनी. कैंडल लाइट मार्च की तैयारी. तिहाड जेल के बाहर भी अन्ना के समर्थकों की भीड जमा.

4.15 बजे अन्ना जेल नं. 4 और अरविन्द केजरीवाल जेन नं. 1 में रहेंगे. कॉमनवेल्थ स्कैम के आरोपी सुरेश कलमाडी जेल नं. 4 और टू जी स्कैम के आरोपी ए राजा जेल नं. 1 में बंद हैं.

3.45 बजे अन्ना हजारे तिहाड जेल पहुंचे

3.30 अन्ना हजारे सात दिन की न्यायिक हिरासत में, तिहाड जेल ले जाए जा रहे हैं

3.10 बजे दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीके गुप्ता की प्रेस कांफ्रेंस. गुप्ता के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सुबह अन्ना से संपर्क किया वह जेपी पार्क जाने पर अडे थे जबकि वहां सेक्शन 144 लागू था. अभी अन्ना डीसीपी वेस्ट के ऑपिस में हैं.

3.00 बजे अन्ना हजारे की मेडिकल जांच पूरी, 1400 समर्थक हिरासत में

2.00 बजे विपक्ष के नेताओं की बैठक शुरू

1.30 बजे सरकार की सफाई. चिंदबरम, कपिल सिब्बल और अंबिका सोनी की प्रेस कांफ्रेंस. सरकार ने कहा विरोध करना संवैधानिक अधिकार लेकिन प्रदर्शन करने की भी िनयम. चिंदबरम ने कहा पता नहीं अन्ना कहां हैं

1.25 बजे सूरत में अन्ना के समर्थन में डायमंड मार्केट में बंद, गोधरा में चक्का जाम, मुंबई में गिरफ़तारियां और पटना में प्रदर्शन

1.00 बजे बजे अन्ना हजारे और अरविन्द केजरीवाल को राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन ले जाया गया

12.40 बजे किरन बेदी ने बेल लेने से इंकार किया

11.40 बजे संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

11.30 बजे अन्ना हजारे, किरन बेदी, अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन से छञसाल स्टेडियम ले जाया गया.

11 बजे प्रशांत भूषण की प्रेस कांफ्रेंस, कहा कोर्ट जाएंगे

7.50 बजे दिल्ली पुलिस ने अन्ना हजारे, किरन बेदी, अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया.

 

 

National News inextlive from India News Desk