आज तक आपने सुना होगा कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा, मगर कैरेबियन एयरलाइंस में सवार 163 लोगों को जिंदगी दोबारा मिल गई. हुआ यूं कि गुयाना की राजधानी जार्ज टाऊन एयरपोर्ट पर एक कैरेबियन एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन लैंडिंग के समय क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका थी कि प्लेन में सवार किसी की भी जान नहीं बचेगी. मगर लोगों के आश्चर्य की सीमा तब नहीं रही जब पता चला कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. सिर्फ एक पैसेंजर का पैर टूटा है और कई पैसेंजर्स को मामूली इंजरी है.

जिंदगी मिल गई दोबारा!

एयरपोर्ट के बाड़ से टकराया

कैरेबियन एयरलाइंस का बोइंग 737-800 प्लेन न्यूयॉर्क से आ रहा था. इसमें 157 यात्री समेत 163 लोग सवार थे. बारिश के मौसम में बोइंग एयरपोर्ट के रनवे को पार कर गया और बाड़ से जा टकराया और दो हिस्सों में टूट गया. प्लेन में सफर कर रही एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब प्लेन लैंड किया तो बड़ी जोर की आवाज आई. हर कोई चीखने लगा. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही थी. मेरे हसबैंड ने प्लेन का इमरजेंसी डोर खोल दिया, सारे लोग प्लेन से निकल कर इधर-उधर भागने लगे.

जिंदगी मिल गई दोबारा!

किस्मत की बात

गुयाना के प्रेसीडेंट भारत जगदेव ने कहा कि किस्मत से प्लेन रुक गया और पास की 61 मीटर गहरी खाई में नहीं गिरा. अगर ऐसा होता तो बहुत लोग मारे जाते. कैरेबियन एयरलाइंस के चेयरमैन जॉर्ज निकोलस ने कहा कि जो कुछ हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

International News inextlive from World News Desk