वर्तमान सांसद को दो राउंड में केवल निराशा ही हाथ लगी है। पाटलिपुत्रा के लिए थर्ड राउंड पूरे होने पर मीसा भारती को 21469 वोट मिले, वहीं रामकृपाल यादव को 17867 वोट और डॉ। रंजन प्रसाद यादव को केवल 8121 वोट ही मिल पाए है। पटना साहिब के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एक तरफ पाटलिपुत्रा तो दूसरी तरफ पटना साहिब के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा आगे बढ़ते जा रहे हैं। इनके मुकाबले में सिर्फ राजद व कांग्रेस के कैंडिडेट कुणाल सिंह ही गिनती में कहीं-कहीं दिख जा रहे हैं। फिलहाल रुझान से पहले पटना साहिब सीट से बिहारी बाबू का जलवा चल रहा है। यहां पर 27 राउंड के बाद जीत व हार का फैसला सुनाया जाएगा।

Patliputra

Misa Bharti (RJD)  21469

Ramkripal Yadav (BJP)  17867

Patna Sahib

Shatrughna Sinha (BJP)  10210

Kunal Singh Yadav (Congress)  9318

Dr Gopal Prasad (JDU)  4751