कागजी औपचारिकता पूरी नहीं थी

सोमवार रात्रि स्वदेश लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जरूरी कागजी औपचारिकता पूरी नहीं होने पर सृष्टि का क्राउन (खिताबी ताज) जब्त कर लिया था. बुधवार सुबह सृष्टि व मिस एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता के आयोजकों की तरफ से कागजी औपचारिकता पूरी कर दी गई तो विभाग ने क्राउन लौटा दिया.

दिसंबर के अंत तक रहेगा ताज

यह खिताब सृष्टि के पास दिसंबर माह के अंत तक ही रहना है. इसके बाद प्रतियोगिता के आयोजक हीरे जडि़त इस क्राउन जैसा एक अन्य क्राउन मॉडल (डुप्लीकेट) देंगे और असल क्राउन को वापस ले लेंगे. सृष्टि ने कहा कि मैं अपने देश के कानून में पूरा विश्वास रखती हूं और मैंने अधिकारियों को पूरा सहयोग किया.

National News inextlive from India News Desk