-सात माह पुरानी लव स्टोरी में बाधा बने मां-बाप का घर किशोरी ने रात में छोड़ा

BAREILLY :

सात माह पहले एक मिस्ड कॉल पर युवक से बात करने के बाद किशोरी को प्यार हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें 2ाई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने बंदिशें लगाना शुरू कर दी। बंदिशों से आजिज किशोरी मंडे रात थाने पहुंच गई, जहां पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।

नारी निकेतन 5ोजी जाएगी किशोरी

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव लाई2ोड़ा निवासी एक परिवार आशुतोष सिटी में प्लॉट पर चौकीदारी करता है। बुजुर्ग के चार बच्चों में बेटी सबसे छोटी है। बुजुर्ग बेटे और पत्‍‌नी के साथ वह मजदूरी करके परिवार को पालता है। किशोरी ने 5ाी एक सरदार के घर पर काम करने लगी। थाने पहुंची किशोरी ने बताया कि उसके फोन पर सात माह पहले अजनबी की मिस्ड कॉल आई, जिससे उसे प्यार हो गया। वह उसी के साथ रहेगी और वह मां-बाप के पास रहेगी तो वह उसे मार डालेंगे। इसीलिए वह परिजनों के पास नहीं रहना चाहती। हालांकि, परिजनों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। उसका कहना था कि वह थाने में रह लेगी, लेकिन घर नहीं जाएगी। पुलिस ने जब किशोरी के प्रेमी को फोन किया तो उसने फोन ऑफ कर लिया। परेशान पुलिस उसे नारी निकेतन 5ोजने की बात कर रही थी।