नहीं किया गया टॉप 15 में शामिल

प्रीलिमनरी राउंडस में स्विम वियर, गाउन राउंड एवं साक्षात्कार में पहले नंबर पर रहने के बाद भी याओजकों ने पक्षपात करते हुए उन्हें टॉप 15 में जगह नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आयोजकों ने मिस यूनीवर्स का आयोजन फिलिपींस में होने के चलते मिस फिलिपींस को खिताब से नवाजा। उन्होंने कहा कि मिस फिलिपींस को जिताने के लिए वहां के एक बड़े राजनाइक का दबाव था। मिस कोलांबिया को भी यह पता था कि वह दूसरे स्थान पर रहेंगी और उन्हें एक विवाद का हिस्सा बना कर फेम दिया जाएगा। इस बात को लेकर उवर्शी की आयोजकों से बहस भी हुई।

सोंदर्य प्रतियोगिताओं से मिलता है बालीवुड का रास्ता

उवर्शी ने कहा कि उनका सपना मिस यूनीवर्स के मंच तक पहुंचने का था जो की पूरा हुआ। आयोजकों के पक्षपात के चलते पूरी प्रतियोगिता में बड़त बनाए जाने के बाद भी डनहें बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सौंदर्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बालीवुड में जगह बनाने के लिए रास्ता मिलता है। जबकि वह पहले से वालीवुड में काम कर रही हैं। इंडिया लौट रही उवर्शी ने कहा कि फरवरी में पुलकित मल्होत्रा और यामी गौतम के साथ उनकी मूवी सनम रे आरही है। वह अब सिर्फ मूवीस पर ही फोकस करेंगीं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk