पूर्व miss earth ने पहनाया ताज

मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक ने मिस अर्थ-2013 का ख़िताब जीत लिया. इसी जीत के साथ एलिज हेनरिक मिस अर्थ का खिताब जीतने वाली वेनेजुएला की दूसरी लड़की बन गईं. इससे पहले वेनेजुएला की एलेक्जेंडर ब्राउन ने 2005 में यह सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी. एलिज हेनरिक को मिस अर्थ-2013 का ताज मिस अर्थ-2012 तेरेज फाज्कसोवा ने पहनाया. यह क्रम में 13वीं मिस अर्थ सौंदर्य प्रतियोगिता है.

90 देशों को पीछे छोड़ा

मिस अर्थ-2013 सौंदर्य प्रतियोगिता का फ़ाइनल आयोजन फिलीपींस में अलाबंग, मुन्तिनलुपा शहर वर्सेल्स पैलेस (Versailles Palace in Alabang, Muntinlupa City, Philippines) में 7 दिसंबर 2013 को किया गया. इस प्रतियोगिता में इस बार 90 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया. 13वीं मिस अर्थ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व विशाखापत्तनम की सोभिता धुलिपला ने किया. सोभिता धुलिपाला इस सौंदर्य प्रतियोगिता की अंतिम-16 सुंदरियों में पहुंचने में असफल रहीं.

किसने जीता कौन सा आवार्ड

मिस अर्थ-2013 सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस ऑस्ट्रिया उप विजेता रहीं, हालांकि वह वर्ष -2013 की मिस एयर सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने में सफल रहीं. मिस वाटर-2013 का ख़िताब मिस थाईलैंड ने जबकि मिस फायर का ख़िताब मिस कोरिया-2013 ने जीता. इस वर्ष हेनरिक को पहनाया गया मिस अर्थ का ताज पर्यावरणविद एवं आभूषण निर्माण कलाकार रामोना हार ने बहुमूल्य धातुओं को पुनर्नवीनीकृतकर एवं अन्य धातुओं को मिश्रित कर डिजाइन किया था. मिस अर्थ प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत वर्ष 2001 में की गई थी. यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk