RANCHI: रांची के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। सेशन 2017-18 के लिए प्रेप, नर्सरी समेत अन्य क्लासेज में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं। वहीं, कुछ स्कूलों ने नवंबर के फ‌र्स्ट वीक में फॉर्म जारी करने की घोषणा की है। सभी बड़े स्कूलों में फॉर्म ऑनलाइन मिल रहे हैं, जबकि कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन रखा है। स्कूलों से नोटिफिकेशन जारी होते ही अभिभावकों ने भी तैयारी तेज कर दी है। बच्चों के डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट व आधार कार्ड तैयार कराने में पेरेंट्स जुट गए हैं।

मिलने लगा एडमिशन फॉर्म

सेंट जेवियर्स

डोरंडा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रेप क्लास के लिए दाखिले का फॉर्म मिलने लगा है। गुरुवार को स्कूल के कर्मचारियों, स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और डॉक्स के बच्चों के दाखिले की खिड़की खोली गई। पहले दिन 56 फॉर्म बिके।

जेनरल का आज से जमा होगा फॉर्म

सेंट जेवियर्स स्कूल में जेनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुक्रवार से भरा जाएगा। भरे गए फॉर्म की प्रिंटआउट, सभी दस्तावेज की जेरोक्स कॉपी और 800 रुपए फीस के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। स्कूल में एसटी और क्रिश्चियन कम्युनिटी के छात्रों के लिए फॉर्म भरने की तारीख 31 अक्टूबर और 1 नवंबर है।

जेवीएम श्यामली

जवाहर विद्या मंदिर(जेवीएम श्यामली)में दाखिले का फॉर्म 19 नवंबर से मिलेगा। स्कूल से फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही ऑप्शन है। जेवीएम स्कूल की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रोसेस के थ्रू स्कूल ऑवर यानी कि 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

सेक्रेड हार्ट में एक दिन मिलेगा फॉर्म

सेक्रेड हर्ट स्कूल हुलहुंडू में लोअर केजी के लिए दाखिले का फॉर्म 19 नवंबर को मिलेगा। फॉर्म सिर्फ एक ही दिन मिलेगा। सेक्रेड हर्ट जूनियर स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं।

बिशप वेस्टकॉट

बिशप वेस्टकॉट ग‌र्ल्स स्कूल डोरंडा में प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी में दाखिले का फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। स्कूल के ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

गुरुनानक स्कूल

गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल में दाखिले का फॉर्म मिल रहा है। फॉर्म स्कूल की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल ऑवर में भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। केजी वन और केजी टू में दाखिले के लिए स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जेके इंटरनेशनल

जेके इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले का फॉर्म मिल रहा है। स्कूल ऑवर में ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

डीएवी कपिलदेव

डीएवी कपिलदेव में 15 नवंबर से फॉर्म मिलेगा। डीएवी धुर्वा में 1 दिसंबर से फॉर्म मिलेगा।

तैयार रखें ये दस्तावेज

रांची नगर निगम या हॉस्पिटल से जारी बर्थ सर्टिफिकेट की ओरिजीनल और जेरॉक्स कॉपी

हाल में खींचा गए पासपोर्ट साइज के दो फोटो

प्रेजेंट रेसिडेंशियल एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड