-परिजनों का आरोप डॉक्टर ने मौत के बाद भी परिजनों को नहीं दी जानकारी

>BAREILLY:

चौकी चौराहा स्थित मिशन हॉस्पिटल में एडमिट एक युवक की ट्यूजडे सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों ने बड़ा हंगामा कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर्स ने मौत होने के बाद भी मरीज को वेंटिलेटर पर रख अपना बिल बढ़ाया। वहीं युवक की मौत के बाद डॉक्टर्स व स्टाफ ने शव को गर्मी में टीन शेड वाली मोर्चरी में रखवा दिया। इस पर परिजन भड़क गए। परिजनों का कहना था कि जब डॉक्टर्स इलाज में इतना ज्यादा रुपया ले रहे हैं, तो शव टीन शेड में क्यों रख रहे हैं।

बिल बढ़ाने की साजिश

किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी चौकी रफियाबाद निवासी कौशल (21) एक प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करता था। वह अपने दोस्त सोनू के साथ 21 अप्रैल की रात को बाइक से घूमने गया था, लेकिन सिटी स्टेशन के सामने उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सोनू की मौके पर मौत हो गई। वहीं अवधेश घायल हो गया था। परिजनों ने उसे मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स ने 32 हजार बिल अधिक बना दिया। बिल बढ़ाने के लिए डॉक्टर्स ने मौत के बावजूद शव को वेंटिलेटर पर रखने की साजिश रची थी।