बेस्ट वुमेन वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा

आईसीसी ने गुरुवार को साल की बेस्ट वुमेन वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की, जिसमें इंग्लैंड की हीथर नाइट को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि वेस्टइंडज की स्टेफनी टेलर को 20 ओवर की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. बता दें कि टीमों का चयन खिलाडिय़ों के 21 सितंबर 2016 से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर जो सालाना वनडे में शामिल

बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो सालाना वनडे और टी-20 टीम में शामिल हैं. उत्तराखंड की 31 साल की यह खिलाड़ी वनडे में 14वीं और टी-20 में 12वीं रैंकिंग पर काबिज है, जिन्होंने इस निश्वित समय के दौरान 19 वनडे मैचों में 34 विकेट और सात टी-20 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. दूसरी तरफ, नाइट ने अपनी टीम को 23 जुलाई को खचाखच भरे लॉड्स में आईसीसी वुमेन वल्र्ड कप में जीत दिलाई थी, तो टेलर को टी-20 टीम की कमान इसलिए सौंपी गई, क्योंकि वो दुनिया की टॉप रैंकिंग की टी-20 बल्लेबाज भी हैं. वनडे टीम में पांच देशों की खिलाड़ी हैं, जिसमें दो आस्ट्रेलियाई, इंग्लैंड की चार, दो इंडियंस, न्यूजीलैंड की एक और दो साउथ अफ्रीकी मौजूद हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

वनडे टीम: टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर, डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले.

टी-20 टीम इस प्रकार हैं

बेथ मूनी, दानी वाट, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर (कप्तान), सोफी देविने, डिएंड्रा डोटिन, हेले मैथ्यूज, मेगान स्कुट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, लिया ताहुहु और एकता बिष्ट.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk